
इससे पहले आज सुबह करीब 2.45 मिनट पर जम्मू कश्मीर के कटरा में मत वैष्णो देवी भवन में एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में 12 लोगों की मौत गई वहीं, कई लगो घायल हो गए।
यह भी पढ़ें
Haryana Bhiwani: खनन क्षेत्र डाडम में पहाड़ खिसकने से बड़ा हादसा, 15-20 लोगों के दबे होने की आशंका
इससे पहले कटरा में मौजूद माता वैष्णो देवी भवन में भी दर्दनाक हादसा हो गया. मंदिर परिसर में मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई, तो इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं. सभी का इलाज चल रहा है।
बता दें कि पिछले वर्ष भी फरवरी माह में तमिलनाडु के विरुधुनगर की ही एक पटाखे की फैक्ट्री में आग लगी थी। उस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 36 लोग घायल हुए थे। मुख्यमंत्री की तरफ से मृतकों के परिवारों को 3 लाख की अनुग्रह राशि जबकि गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 1 लाख रुपये देने का ऐलान किया था।
यह भी पढ़ें