
मुंबई. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अडाणी केस की जांच होनी चाहिए. यह बात उन्होंने विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) की मुंबई में होने वाली बैठक से ठीक पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही. इससे पहले मुंबई एयरपोर्ट पर राहुल गांधी का कांग्रेस नेताओं ने स्वागत किया. विपक्षी गठबंधन की तीसरी बैठक मुंबई में आयोजित है और उसमें कई दिग्गज विपक्षी नेता शामिल होंगे.
राहुल गांधी ने कहा कि दो इंटरनेशनल न्यूजपेपर ‘द गार्जियन’ और ‘फाइनेंशियल टाइम्स’ में अडाणी को लेकर जो खबर छपी है उसको लेकर पूछताछ होनी चाहिए. उन्होंने पेपर कटिंग को भी दिखाया. राहुल गांधी ने कहा कि अडाणी देश की संपत्ति खरीद रहे हैं और ऐसे में पूरे केस की जांच होनी चाहिए. आखिर एक आदमी को इतना संरक्षण क्यों दिया जा रहा है. विपक्षी गठबंधन के जारी कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार की शाम एक बैठक का आयोजन होगा और उसके बाद उद्धव ठाकरे की मेजबानी में डिनर का आयोजन किया गया है.
संयोजक के नाम पर मुहर और अलायंस का लोगो जारी होने की उम्मीद
1 सितंबर को सुबह ग्रुप फोटो सेशन के बाद विपक्षी गठबंधन की बैठक की शुरुआत होगी. मुंबई के ग्रांड हयात होटल में बैठक आयोजित हो रही है. 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी का मुकाबला करने के लिए बने गठबंधन की यह तीसरी बैठक है. पहली बैठक जून में पटना में तो दूसरी बैठक बेंगलुरु में जुलाई में हुई थी. इस बार बैठक में संयोजक के नाम पर मुहर लगने के साथ अलायंस का लोगो जारी किया जा सकता है.
.
Tags: Congress leader Rahul Gandhi, Mumbai, Opposition political parties
FIRST PUBLISHED : August 31, 2023, 19:41 IST