अधिकतम कितने क्रेडिट कार्ड रख सकते हैं आप, एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड के क्या हैं फायदे और नुकसान? – News18

हाइलाइट्स

एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने पर आपके खर्च करने की क्षमता बढ़ जाती है.
आप एक कार्ड से दूसरे क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट कर सकते हैं.
ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने पर आप कर्ज के जाल में फंस सकते हैं.

नई दिल्ली. पिछले कुछ सालों में क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने वाले लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. वर्तमान में कई कंपनियां बहुत आसान शर्तों पर आपको क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराती हैं. ऐसे में कई लोग अलग-अलग कंपनियों के कई क्रेडिट कार्ड रखते हैं. कई लोगों के मन में यह सवाल भी उठता है कि क्या क्रेडिट कार्ड रखने को लेकर भी कोई नियम बनाए गए हैं? एक व्यक्ति अपने नाम पर अधिकतम कितने क्रेडिट कार्ड जारी करवा सकता है?

आपको बता दें कि क्रेडिट कार्ड रखने को लेकर कोई लिमिट नहीं है. आप जितने चाहे उतने कार्ड ले सकते हैं. यह क्रेडिट कार्ड कंपनी पर निर्भर करता है कि वह आपको क्रेडिट कार्ड जारी करेगी या नहीं. एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने के कुछ फायदे हैं तो वहीं कुछ नुकसान भी है.

ये भी पढ़ें – इन तरीकों से बचा सकते हैं जमीन की रजिस्ट्री पर पैसे, जानें कैसे मिलती है छूट?

एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने के फायदे
अगर आप एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखते हैं तो आपके खर्च करने की क्षमता बढ़ जाती है. इसका उपयोग आप अपने फाइनेंस को मैनेज करने के लिए कर सकते हैं. ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने से आप एक कार्ड से दूसरे क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट कर सकते हैं. इसे बैलेंस ट्रांसफर सुविधा कहा जाता है. एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने से आप अपना क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो कम रख सकते हैं. इससे बेहतर क्रेडिट स्कोर बनाए रखने में मदद मिलती है.

एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने के नुकसान
अगर आप एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसके कुछ नुकसान भी उठाने पड़ सकते हैं. क्योंकि ज्यादा क्रेडिट कार्ड होने से आपकी क्रेडिट लिमिट भी ज्यादा होती है. ऐसे में कई लोग लापरवाही से बिना वजह के पैसे खर्च कर देते हैं. इससे आप कर्ज के जाल में फंसने लग जाते हैं और यह आपके वित्तीय संतुलन को बिगाड़ सकता है. अगर आपके पास ज्यादा क्रेडिट कार्ड है तो कभी-कभी आप उनके बिल पेमेंट में देरी कर सकते हैं. इससे आपका क्रेडिट स्कोर गिर सकता है.

कितने क्रेडिट कार्ड रखना सही?
अगर आप एक से अधिक क्रेडिट कार्ड रखते हैं तो आपको इसके फायदे और नुकसान के बारे में जानना जरूरी है. क्योंकि ज्यादातर क्रेडिट कार्ड कंपनियां उसे जारी करने के लिए आपसे फीस भी लेती है. इसके अलावा आपको उसका एनुअल चार्ज भी देना होता है. ऐसे में आपको अपनी जरूरत के मुताबिक सोच विचार करके ही ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने के बारे में फैसला करना चाहिए.

Tags: Business news, Business news in hindi, Credit card, Credit card limit, Loans against credit card

Source : hindi.news18.com