आखिर कार की टायर में भरनी चाहिए कितनी हवा? शख्स ने और-और के लालच में ले ली मुसीबत, उड़ गया बोनट – News18

आज के समय में लगभग हर इंसान कार से ही ट्रेवल करना पसंद करता है. कार में इंसान पॉल्यूशन से बचा रहता है. साथ ही गर्मी में ये काफी सुविधाजनक होता है. इंसान कार तो खरीद लेता है लेकिन ऐसी कई बातें होती है, जिससे वो अनजान रहता है. कार से रिलेटेड कई टिप्स एंड ट्रिक्स शेयर किये जाते हैं. ऐसा ही एक सवाल होता है कि आखिर कार की टायर में कितना हवा भरा जाना चाहिए? लोग अक्सर इस बात का सही जवाब नहीं समझ पाते और कर बैठते हैं एक बड़ी गलती.

सोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने ऐसी ही गलती कर दी. उसे अपनी कार के टायर में हवा भरते देखा गया. लेकिन उसे इस बात का अंदाजा नहीं हो पाया कि आखिर उसे कितनी हवा भरनी चाहिए? इस चक्कर में उसने बड़ी गलती कर दी. उसने कार के टायर में इतनी हवा भर ली कि उसमें धमाका हो गया. शख्स की पूरी कार इस चक्कर में बर्बाद हो गई.

होता है ऐसा अंजाम
इस वीडियो को एक पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में कैद किया गया. अक्सर पेट्रोल पंप के बाहर कार की टायर में हवा भरने वाला एक सेक्शन बनाया जाता है. इसमें ही शख्स हवा भर रहा था. लेकिन उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि आखिर टायर में कितनी हवा भरी जानी चाहिए? वो लगातार टायर में हवा भरता हो गया. इस चक्कर में उसकी कार के टायर में विस्फोट हो गया और पूरी बोनट उड़ गई.

लोगों ने जताई हैरानी
उस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया. इसे अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है. एक शख्स ने लिखा कि देखकर ही समझा जा सकता है कि शख्स को इस बात का अंदाजा नहीं था कि आखिर कितनी हवा भरनी चाहिए. वहीं एक ने कमेंट किया कि इसे कहते हैं ज्यादा लालच का बुरा अंजाम. हालांकि, कई लोगों ने शख्स को खुशकिस्मत भी बताया. एक ने लिखा कि गनीमत थी कि शख्स बच गया वरना ऐसे हादसों में अक्सर काफी गहरी चोट भी लग जाती है.

Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Weird news

Source : hindi.news18.com