इंसाफ नहीं मिला तो बेटे के खून से सने कपड़े पहन कर जाऊंगा अदालत: सिद्धू मूसेवाला के पिता का ऐलान – News18

रिपोर्ट: एस. सिंह

चंडीगढ़: दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर ने कहा है कि यदि उनके बेटे की हत्या के लिए इंसाफ नहीं मिला तो वह अपने बेटे के खून से सने हुए कपड़े पहने कर अदालत में जा कर इंसाफ मांगेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ पुलिस के बड़े अधिकारियों की गैंगस्टरों के साथ मिलीभगत है. उन्होंने गैंगस्टरों से पैसे लेकर अपने बच्चों का विदेश भेजा है. उन्होंने कहा कि उनका अब सरकार पर भी विश्वास नहीं रहा है.

बलकौर सिंह ने कहा कि आजकल हालात ऐसे हो गए हैं कि गैंगस्टर बड़े सुरक्षा के घेरे में भी काले चश्में पहन कर अदालत में पहुंचते हैं. उन्होंने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के उस वीडियो का भी जिक्र किया, जिसमें वह काला चश्मा लगाकर और ब्रांडेड कपड़े पहने हुए अदालत में ले जाया जा रहा था. उन्होंने कहा कि जब उनका बेटा हथियारों पर गाने गाता था, तो उस पर मामले दर्ज किए जाते थे, लेकिन आज गैंगस्टरों पर गाने बन रहे है और कोई सुध लेने वाला नहीं है.

उन्होंने कहा कि पंजाब के विधायकों में सिर्फ एक ही विधायक ऐसा है जो उनका दर्द समझता है. बलकौर सिंह ने कहा कि यह विधायक एक पूर्व पुलिस अधिकारी है और लगातार गैंगस्टरों के खिलाफ आवाज उठाता है. गौरतलब है कि मूसेवाला के माता-पिता हर रविवार को गांव में आने वाले फैंस के साथ अपनी दिल की बातें साझा करते हैं.

उन्होंने कहा कि रविवार को देश से ही नहीं विदेश से भी उनके बेटे के फैंस गांव में आते हैं. वह कई बार बेटे के कत्ल को लेकर सरकार और पुलिस पर आरोप लगा चुके हैं कि मामले में सही तरीके से कार्रवाई नहीं की जा रही है. बलकौर सिंह आजकल ऐसा कुर्ता पजामा भी पहनते हैं, जिस पर मूसेवाला की हत्या वारदात की जगह और उनकी हवेली की तस्वीर छपी हुई है. कुर्ते पर सिद्धू मूसेवाला की जन्म तिथि और हत्या की तिथि भी अंकित है.

Tags: Punjab news, Sidhu Moose Wala

Source : hindi.news18.com