
College Placement: माता-पिता की कोशिश रहती है कि हमारे बच्चे ऐसी जगह से पढ़ाई करें, जहां से नौकरी (Job) आसानी से मिल सकें. इसके लिए पैरेट्स अपने बच्चों पर लाखों खर्च कर देते हैं. साथ ही बच्चों की भी ख्वाइश होती है कि वह ऐसे कॉलेज में एडमिशन लें, जहां की प्लेसमेंट अच्छी होती हों. इसके लिए अधिकांश बच्चे IIM कॉलेज से पढ़ाई करने का मन बनाते हैं. लेकिन इसके लिए लोगों को CAT के एग्जाम को क्रैक करना होता है. यदि आप इस परीक्षा को पास नहीं कर पाते हैं, तो IIM कॉलेज में एडमिशन मिल पाना मुश्किल हो जाएगा. इसके अलावा CAT की परीक्षा को पास करने में सफल हो जाते हैं, लेकिन IIM में एडमिशन के लिए रैंक नहीं आ पाता है, तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. हम आपको एक ऐसे कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आपको आसानी से एडमिशन मिलने के साथ अच्छी प्लेसमेंट वाली नौकरी भी मिल जाती है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
ऐसे बना था IIFM
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेस्ट मैनेजमेंट (IIFM) की स्थापना साल 1982 में हुई थी. यह एक ऑटोनॉमस नेचुरल रिसोर्स सर्विस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेस्ट्री है. यह भारत सरकार के पर्यावरण एवं वन मंत्रालय (MoEFCC) के अधीन काम करता है. यहां IFS कैडर के चयनित उम्मीदवारों और सभी राज्य वन सेवा कैडर के उम्मीदवारों को ट्रेनिंग भी दिया जाता है. IIFM के डायरेक्टर का चयन पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा किया जाता है. यह संस्थान वन, पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधन मैनेजमेंट और संबंधित क्षेत्रों में एजुकेशन, रिसर्च, ट्रेनिंग और परामर्श देने का काम भी करता है. शिक्षा मंत्रालय यानी तत्कालीन MHRD, भारत सरकार के तहत वर्ष 2016 के NIRF रैंकिंग में देशभर में 8वां दिया था. यह कैंपस जंगली पशु और पक्षियों के दर्शन के साथ अपनी समृद्ध वनस्पतियों और जीवों के लिए फेमस है.
बढ़िया होता है प्लेसमेंट
भारतीय वन प्रबंधन संस्थान को IIFM भी कहा जाता है. यह संस्थान भोपाल, मध्य प्रदेश में स्थित है. संस्थान में एक एक्टिव प्लेसमेंट सेल भी है. यहां प्लेसमेंट के लिए टॉप रिक्रूटर्स कंपनियां आती है और यहां से पढ़ाई कर रहे लोगों को अच्छे सीटीसी पैकेज पर जॉब ऑफर करती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल प्लेसमेंट के लिए 46 कंपनियों ने भाग लिया. इन कंपनियों ने 103 छात्रों को नौकरी का ऑफर दिया है. वर्ष 2022 की बात करें तो सबसे अधिक 38 लाख रुपये सालाना का पैकेज और न्यूनतम 8.6 लाख रुपये सालाना पैकेज वाली नौकरी का ऑफर किया गया था. यहां छात्रों को ICICI बैंक, इंफोसिस, आदित्य बिड़ला हिंडाल्को, ईएंडवाई, पीडब्ल्यूसी आदि जैसी भर्ती कंपनियों से प्लेसमेंट ऑफर मिले हैं.
एडमिशन प्रोसेस और फीस
जो भी उम्मीदवार यहां से पढ़ाई करना चाहते हैं, उन्हें ट्यूशन फीस के तौर पर 7.80 लाख रुपये का भुगतान करना पड़ सकता है. साथ ही इस संस्थान में चयन कैट/मैट/एक्सएटी/सीमैट/जीमैट + पीआई के जरिए होता है. पीजीडीएम कोर्स के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में कम से कम 50% अंकों (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी के लिए 45% अंकों) के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए. इसके अलावा ग्रेजुएट के अंतिम वर्ष के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें…
आईआईटी से बिना जेईई स्कोर के कर सकते हैं पढ़ाई! बस करना होगा ये काम
बैंक में नौकरी की है तलाश, तो यहां करें आवेदन, 34000 से अधिक है सैलरी
.
Tags: IIM
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 14:54 IST