
कहते हैं कि जन्म और मृत्यु इंसान के हाथ में नहीं होती. ये ऐसी चीज है जो भगवान ही डिसाइड करते हैं. किसे किस दिन जन्म लेना है और कौन इस दुनिया को किस दिन छोड़ कर जाएगा, इसकी प्लानिंग भगवान करते हैं. खैर मौत का दिन हर किसी के लिए डरावना ही होता होगा लेकिन जन्मदिन को इंसान सेलिब्रेट करता है. वो दिन, जब एक इंसान इस दुनिया में आता है, हर किसी के लिए स्पेशल होता है. लोग इस दिन अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को बुलाते हैं. केक काटते हैं और पार्टी करते हैं. लेकिन ऑहियो में रहने वाली एक फैमिली के लिए उनका बर्थडे चर्चा का विषय बन गया है.
जी हां, ऑहियो के रहने वाले सिएरा ब्लेयर और उनके मंगेतर जॉश इरविन का जन्मदिन एक ही डेट पर पड़ता है. ये कपल हर साल 18 अगस्त को अपना बर्थडे मनाता है. लेकिन अब ये दिन उनके लिए और भी ख़ास हो गया है. दरअसल, इस कपल के जुड़वां बच्चे भी इसी दिन पैदा हुए हैं. दोनों एक बेटे और एक बेटी के प्राउड पेरेंट्स बने. इन दोनों ने भी 18 अगस्त को ही इस दुनिया में कदम रखा. जानकारी के मुताबिक़, इन ट्विन्स ने क्लीवलैंड के क्लिनिक हिलक्रेस्ट हॉस्पिटल में आधी रात को जन्म लिया. जहां जॉश इरविन III का जन्म 12:35 में हुआ, वहीं उसकी बहन अरिया लन्नेट्टे इरविन का जन्म 12:36 में हुआ.
पिता की ख़ुशी का नहीं ठिकाना
इस खबर पर 31 साल के इरविन ने बताया कि इससे ज्यादा सुंदर और खूबसूरत जन्मदिन का तोहफा कुछ हो ही नहीं सकता था. जन्म के बाद से उसने अपने बच्चों को हर दिन तीस हजार से ज्यादा बार ही चूमा है. कपल की मुलाक़ात 2022 में हुई थी. इसके बाद उन्होंने प्यार का इजहार किया लेकिन उनकी मुलाकात कई दिनों से नहीं हुई थी. इस बीच वो प्रेग्नेंट हो गए. दोनों ने नहीं सोचा था कि उनका जन्मदिन कुछ इस तरह से अस्पताल में बीतेगा. लेकिन ये सबसे यादगार बर्थडे बन गया.
अस्पताल ने भी की पुष्टि
क्लीवलैंड क्लिनिक हिलक्रेस्ट हॉस्पिटल ने भी इस घटना की पुष्टि की. अस्पताल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर पेरेंट्स के साथ बच्चों की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि कितना अजूबा है ये. मां, बाप भी एक ही दिन जन्मदिन मनाएंगे. लोगों ने कपल को इसके लिए काफी बधाई दी. साथ ही लिखा कि वो मेड फॉर इच अदर हैं. ऐसा काफी कम होता है और अगर ऐसा हुआ है तो ये काफी स्पेशल बात है. एक यूजर ने लिखा कि इस फैमिली का काफी खर्च बच गया. अब ये एक ही दिन अपना जन्मदिन मनाकर सब खर्च बचा लेंगे.
.
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Weird news
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 12:00 IST