
आयुष तिवारी/कानपुर. कानपुर नगर सीमा में जीटी रोड पर पहली बार टोल टैक्स लगना शुरू हो रहा है. कानपुर-अलीगढ़ 6 लेन राजमार्ग पर 2 सितंबर से सुबह 8:00 बजे से टोल टैक्स की व्यवस्था लागू हो जाएगी. टोल प्लाजा शिवराजपुर में बनाया गया है. NHAI इसके लिए तैयारी को अंतिम रूप दे रहा है. लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे की तुलना में इस रूट से दिल्ली की दूरी करीब 65 किलोमीटर कम पड़ेगी. एक्सप्रेसवे से यह दूरी 500 किलोमीटर पड़ती है, जबकि इस रूट से दिल्ली 435 किलोमीटर पड़ेगा.
जीटी रोड का चौड़ीकरण कर बनाया गया हाइवे
NHAI ने मंधना से कन्नौज तक जीटी रोड का चौड़ीकरण करते हुए इसे 6 लेन का हाईवे बनाया है. पहले जीटी रोड मंधना से कन्नौज तक डबल लेन था. आईआईटी से कन्नौज तक बनाए गए 60 किलोमीटर के इस छह लेन हाइवे पर सीसीटीवी कैमरे, कंट्रोल रूम बोर्ड और लाइटों को लगाया जा रहे हैं. इस हाईवे का निर्माण 3200 करोड़ रुपए की लागत से करवाया जा रहा है.
शनिवार से इस हाइवे पर शिवराजपुर टोल प्लाजा में चार पहिया वाहनों के लिए एक तरफ के सफर के लिए 95 रुपए और 24 घंटे में ही वापसी करने पर 140 रुपए टोल टैक्स लिया जाएगा.वहीं प्लाजा से 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले गैर व्यावसायिक वाहनों के लिए मासिक पास 330 रुपए में बनेंगे.
शिवराजपुर टोल प्लाजा की दरें
● कार, जीप, वैन और हल्के वाहन के लिए एक तरफ का 95 और 24 घंटे में वापसी का 140 रुपए.
● मिनी बस हल्के व्यावसायिक वाहन के लिए एक तरफ 150 और 24 घंटे में वापसी का 225 रुपए.
● बस, ट्रक(दो एक्सल) वाहन के लिए एक तरफ 315रुपए और 24 घंटे में वापसी का 475रुपए.
● 4 से 6 एक्सल वाले वाहन के लिए एक तरफ का 500 रुपए और 24 घंटे में वापसी का 745 रुपए.
● सात या इससे ज्यादा एक्सल वाले वाहन एक तरफ का 605 रुपए और 24 घंटे में वापसी का 910 रुपए.
.
Tags: Kanpur news, Latest hindi news, Local18, Toll plaza, UP news
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 12:08 IST