कौन हैं रेलवे बोर्ड की पहली महिला चेयरपर्सन बनीं जया? भारत-बांग्‍लादेश के बीच ट्रेन चलाने में निभाया था अहम रोल – News18

हाइलाइट्स

जया वर्मा सिन्‍हा ने 35 साल से भारतीय रेलवे में कार्यरत हैं.
वे 1988 बैच में आईआरटीएस अधिकारी हैं.
वे ढाका में भारतीय उच्‍चायोग में रेलवे सलाहकार रह चुकी हैं.

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने रेलवे बोर्ड में बड़ा बदलाव किया है. सरकार ने जया वर्मा सिन्हा को रेलवे बोर्ड का चेयरमैन और सीईओ नियुक्‍त किया है. रेलवे बोर्ड के 118 साल के इतिहास में यह पहला मौका है जब रेलवे बोर्ड की कमान किसी महिला को सौंपी गई है. जया 31 अगस्त 2024 तक इस पद पर रहेंगी. रेलवे के कई वरिष्‍ठ पदों पर काम कर चुकी जया द्वारा ओडिशा के बालासोर में हुए कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे के दौरान किए गए काम की काफी सराहना की गई थी. हादसे के बाद राहत बचाव से लेकर जांच तक में उन्‍होंने अहम भूमिका निभाई थी. हादसे के बाद से वो लगातार पीएमओ से लेकर मीडिया के संपर्क में रहीं.

जया वर्मा सिन्हा 1988 बैच में आईआरटीएस अधिकारी हैं. रेलवे के कई अहम पदों पर पहुंचने वाली वे इकलौती महिला हैं. जया वर्मा सिन्हा ने स्‍कूली शिक्षा सैंट मैरी कांवेंट स्कूल से हासिल की. इसके बाद उन्‍होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से उच्‍च शिक्षा प्राप्‍त की. कानपुर में रेलवे ज्वाइन करने के बाद वो फ्रंटलाइन ऑफिसर के तौर पर काम करती रही है. उनकी पहली नियुक्ति उत्तर रेलवे में कानुपर के अस्सिटेंट एरिया मैनेजर के तौर पर हुई थी.

ये भी पढ़ें- स्‍टेशन पर कितनी देर मिलता है फ्री हाई-स्पीड इंटरनेट, कौन उठा सकता है फायदा, कैसे करें कनेक्‍ट? ये रही डिटेल

निभाई अहम जिम्‍मेदारियां
जया वर्मा सिन्‍हा ने 35 साल के अधिक का वक्त दक्षिण पूर्व रेलवे, उत्तर रेलवे, पूर्व रेलवे में अहम पदों पर बिताया है. जया रेलवे बोर्ड के ट्रैफिक ट्रांसपोर्टेशन की एडिशनल मैंबर भी रही हैं. पिछले दो साल में रेलवे ने माल ढुलाई में ऑल टाइम हाई ग्रोथ हासिल की है. रेलवे की औसत सालाना माल ढुलाई अब 1.5 बिलियन के आंकड़े को पार कर चुकी है. अपने 35 साल के कार्यकाल में उन्‍होंने रेलवे में कई जिम्‍मेदारियां निभाई हैं. वे रेलवे के ऑपरेशन्‍स, कमर्शियल, आईटी और विजिलेंस विभाग में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं. साउथ ईस्‍टर्न रेलवे की पहली महिला चीफ ऑपरेशन्‍स मैनेजर होने का गौरव भी उन्‍हें प्राप्‍त हैं. यही नहीं जया उत्‍तर रेलवे की कमर्शियल मैनेजर भी रह चुकी हैं.

मैत्री एक्‍सप्रेस चलाने में निभाई अहम भूमिका
जया वर्मा सिन्‍हा करीब 4 साल तक ढाका में भारतीय उच्चायोग में रेलवे सलाहकार के तौर पर कार्यरत रही हैं. उन्‍होंने भारत और बांग्‍लादेश के बीच मैत्री एक्‍सप्रेस रेल चलाने में अहम भूमिका निभाई. जया के ही कार्यकाल में इस रेल सेवा का शुभारंभ हुआ था. जया को फोटोग्राफी का शौक है.

Tags: Business news in hindi, Indian railway, Railway Board

Source : hindi.news18.com