
हाइलाइट्स
एलन मस्क की अपनी ट्रांसजेंडर बेटी से कभी नहीं बनी.
टेस्ला मालिक कई बार दे चुके हैं ट्रांसजेंडरों के खिलाफ बयान.
बेटी विवियन एलन मस्क से कर चुकी है सारे रिश्ते खत्म करने की घोषणा.
नई दिल्ली. एलन मस्क (Elon Musk) की ट्रांसजेंडर बेटी अपनी पिता से कोई नाता नहीं रखना चाहती है. जेंडर चेंज करके जेवियर एलेक्जेंडर मस्क से विवियन जेना विल्सन बनी मस्क की बेटी ने मस्क सरनेम भी त्याग दिया. विवियन की अपने पिता के प्रति नफरत जग-जाहिर है. बेटे से बेटी बनी विवियन के साथ रिश्ते कैसे और क्यों बिगड़े, इस पर अब एलन मस्क ने मुंह खोला है. एलन मस्क का कहना है कि उसे बिगाड़ने और उसका ब्रेनवॉश करने में मोटी फीस लेकर पढ़ाई कराने वाले उसके स्कूल का बहुत बड़ा हाथ है. स्कूल ने जेवियर को पूरी तरह कम्यूनिस्ट बना दिया. वह सोचने लगा कि हर अमीर आदमी दुष्ट होता है.
एलन मस्क 12 सितंबर को लॉन्च होने वाली बायोग्राफी के कुछ अंश वॉल स्ट्रीट जर्नल में प्रकाशित हुए हैं. विवियन जेना विल्सन ने कैलिफोर्निया के सांता मोनिका में क्रॉसरोड्स स्कूल फॉर आर्ट्स एंड साइंसेज में पढ़ाई की. इस स्कूल की ट्यूशन फीस प्रति वर्ष 50,000 डॉलर तक है. विवियन मस्क की कैनेडियन पत्नी जस्टिन विल्सन की बेटी है. उसका एक जुड़वा भाई ग्रिफिन भी है. विवियन का जन्म साल 2004 में हुआ था. साल 2008 में जस्टिन और एलन मस्क का तलाक हो गया.
ये भी पढ़ें- देश की 5वीं सबसे अमीर महिला, दान देने में भी आगे, फिर भी नहीं जानता कोई इनका नाम, संभाल रहीं पुश्तैनी कारोबार
हर कोशिश हुई नाकाम
वॉल स्ट्रीट जर्नल में छपी रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क का कहना है कि उन्होंने विवियन को सुधारने की बहुत कोशिश की. मस्क ने कहा, “मैंने संबंध सुधारने को बहुत समझौते किए परंतु वह मेरे साथ समय बिताने को राजी ही न था. वह समाजवाद से आगे बढ़कर पूर्ण कम्युनिस्ट बन चुकी थी और सोचने लगी थी कि हर अमीर व्यक्ति बुरा होता है.” मस्क ने यह भी माना कि उनके विरोधी स्वभाव के कारण भी विवियन के साथ उनका रिश्ता बिगड़ा.
अप्रैल 2023 में बदला था नाम
एलन मस्क के बेटे जेवियर ने जेंडर चेंज कर लड़की बनने के बाद 18 अप्रैल 2023 को अमेरिकी कोर्ट में अपना नाम बदलने की याचिका लगाई थी. जेवियर ने कोर्ट से दरखास्त की थी उसका नाम बदलकर विवियन जेना विल्सन करने और नया बर्थ सर्टिफिकेट जारी करने की मांग की थी. कोर्ट में दायर अपील में जेवियर ने अपने पिता एलन मस्क से सभी संबंधों को तोड़ने की इच्छा जताई थी और कहा था कि वो किसी भी तरह से अपने बायोलॉजिकल पिता से संबंध नहीं रखना चाहती हैं.
.
Tags: Business news in hindi, Elon Musk, Tesla
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 15:26 IST