
अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में फिर से टेंट सिटी बसाने की कवायद शुरू हो गई है. इस साल 15 नवंबर तक रेत पर टेंट सिटी तैयार हो जाएगी. सब कुछ ठीक रहा तो 1 नवम्बर से इसकी बुकिंग भी शुरू हो जाएगी. बता दें कि वाराणसी विकास प्राधिकरण ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है. जबकि गंगा का जलस्तर सामान्य होने के बाद टेंट सिटी बनाने का काम शुरू हो जाएगा.
वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बताया कि पिछले साल की तरह इस साल भी 2 क्लस्टर में कॉटेज लगाए जाएंगे. इस दौरान करीब 250 लक्जरी कॉटेज बनेंगे. जबकि दो कंपनियों के द्वारा आध्यात्मिक टेंट सिटी को दोबारा बसाया जाएगा.
250 कॉटेज होंगे तैयार
जानकारी के अनुसार, प्रवेग कम्युनिकेशन 30 हेक्टेयर में 130 लक्जरी कॉटेज बनाएगी. इसके अलावा लल्लू जी एंड संस भी दूसरे क्लस्टर में 120 कॉटेज का निर्माण करेगी. इन टेंट में पर्यटकों को फाइव स्टार होटल जैसी लक्जरी सुविधाएं मिलेंगी. टेंट सिटी के जनरल मैनेजर अभिषेक भट्टाचार्य ने बताया कि देव दिवापली से पहले इस टेंट सिटी के तैयार होने से यहां अच्छी बुकिंग भी होगी. बता दें पिछले बार करीब 10 हजार पर्यटक इस टेंट सिटी में आए थे.
सितंबर में इन 8 राशियों की खुलेगी किस्मत, ये रहें सावधान! देवघर के ज्योतिषी से जानें मासिक राशिफल
35 हजार यात्रियों के ठहरने की उम्मीद
वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि बाढ़ का पानी उतरने के साथ ही टेंट सिटी को बसाने का लिए जरूरी व्यवस्थाओं को पूरा किया जाएगा, ताकि समय से इसे शुरू किया जा सके. उम्मीद है कि इस बार 7 महीने में करीब 35 हजार से ज्यादा पर्यटक इसका आनंद लेंगे.
.
Tags: Ganga river, Local18, Travel 18, Varanasi news
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 18:07 IST