चोर बाजार से 300 में खरीद लाई पेंटिंग, नीलामी में बदली किस्मत, अब एक झटके में बनेगी करोड़ों की मालकिन! – News18

छप्‍पडफाड़ रिटर्न के बारे में तो आपने कई बार सुना होगा. जो लोग शेयर बाजार में इन्‍वेस्‍ट करते हैं, उनके लिए तो यह सामान्‍य सी बात है. लेकिन आज हम आपको छप्‍पडफाड़ इन्‍वेस्‍टमेंट के बारे में बताने जा रहे हैं. कोई सोच सकता है कि जिस सामान को सिर्फ 4 डॉलर में खरीदा गया हो, वह करोड़पत‍ि बना सकता है? शायद नहीं. लेकिन एक महि‍ला के साथ ऐसा हुआ है. वह एक झटके में करोड़ों की मालक‍िन बनने जा रही है.

न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक, मैनचेस्‍टर की रहने वाली एक मह‍िला ने 6 साल पहले चोर बाजार से एक पेंटिंग खरीदी. तब उसकी कीमत सिर्फ 4 डॉलर यानी तकरीबन 300 रुपये चुकाई. तब उसे नहीं पता था कि इस एक पेंटिंग की बदौलत वह करोड़ों की मालकिन बन सकती है. मह‍िला को लगा कि वह इस पेंटिंग को खरीदेगी और ठीक करके बेच देगी. लेकिन जैसे ही उसने नीलामी का प्रस्‍ताव रखा, तो कीमत सुनकर चौंक गई.

बोली लगी 2 करोड़ रुपये से ज्‍यादा
नीलामी घर बोनहम्स स्किनर के अनुसार, इस कलाकृत‍ि को मशहूर आर्ट गुरु न्यूवेल कन्वर्स (एन.सी.) व्याथ ने बनाई थी. 19 सितंबर को इसकी नीलामी होनी है और अनुमानित बोली लगाई गई है 250000 डॉलर यानी 2 करोड़ रुपये से ज्‍यादा. व्याथ ने कलाकृत‍ि को हेलेन हंट जैक्सन के 1884 के उपन्यास “रमोना” के 1939 संस्करण के लिए तैयार किया था. यह उपन्‍यास मैक्सिकन-अमेरिकी युद्ध के बाद दक्षिणी कैलिफोर्निया में रहने वाली एक स्कॉटिश-मूल अमेरिकी लड़की के बारे में है.

व्याथ काफी लोकप्र‍िय कलाकार
व्याथ ने कलाकृति में रमोना और उसकी दबंग मां सेनोरा मोरेनो के बीच तनाव को बेहद चतुराई से चित्रित किया है. मैसाचुसेट्स में जन्मे व्याथ ने 3000 से अधिक कलाकृत‍ियां बनाई हैं और ज्‍यादातर काफी लोकप्र‍िय हुईं. पेंटिंग खरीदने वाली मह‍िला ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कई लोगों ने इसे देखने के बाद पेंटिंग का मजाक उड़ाया था. इसकी वजह से वर्षों तक उसने इसे नहीं बेचा. यहां तक क‍ि एक बार छुपाकर रख दिया. लेकिन मई में जब घर की सफाई कर रही थी तो फ‍िर निकाला और बेचने के इरादे से फेसबुक पर डाला. वहीं से इसकी कीमत का अनुमान पता चला.

Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news

Source : hindi.news18.com