
अभिषेक तिवारी/ दिल्लीः दिल्ली में भोजन की स्वादिष्टता गोल गप्पे, आलू टिक्का, छोले कुल्चे, फालूदा और आलू चाट से आगे बढ़ गई है. यहां दिल्ली में आपको विविधता वाले फ़ूड ज्वॉइंट्स मिलेंगे, जो न केवल कुरकुरे होते हैं, बल्कि अद्वितीय और स्वादिष्ट रोल भी परोसते हैं. आज हम आपको एक ऐसे स्थान के बारे में बताएंगे जहां पर वेज से लेकर नॉनवेज तक कई प्रकार के रोल उपलब्ध हैं, और इसके साथ ही कोलकाता के मशहूर \”काठी रोल\” भी स्वादिष्टता बिखेरता है.
यह खाने की जगह मयूर विहार फेस 1 में स्थित है. इस दुकान का नाम तपना का रोल के नाम से मशहूर है.यहां पर विविधता से भरपूर रोल उपलब्ध होते हैं.आपको यह जानकर आश्चर्य हो सकता है कि इस दुकान में 20 से अधिक प्रकार के रोल उपलब्ध हैं. दुकान के संचालक तपन ने कहा कि उनकी दुकान में कोलकाता के मशहूर काठी रोल के साथ-साथ चिकन, पनीर, टिक्का रोल आदि भी प्रदान किए जाते हैं, जो लोगों को बहुत पसंद आते हैं.
20 से अधिक प्रकार के रोल उपलब्ध
रोल की प्रारंभिक कीमत 30 रुपये से 80 रुपये तक है. यह दुकान मयूर विहार फेस 1 में स्थित है. आपको इस पहुंचने के लिए मयूर विहार फेस 1 मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा. मेट्रो स्टेशन से यह दुकान केवल 400 मीटर की दूरी पर है. यहां की खुलने की वक्त सीमा शाम 5:00 बजे से रात 11:00 बजे तक है.
.
Tags: Delhi news, Food 18, Local18, Street Food
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 11:18 IST