बाजार में रौनक, सेंसेक्स 560 अंक उछला, 19,450 के करीब बंद हुआ निफ्टी, निवेशकों ने कमाए 2.74 लाख करोड़ – News18

हाइलाइट्स

बाजार में सितंबर सीरीज का शानदार आगाज रहा.
टॉप गेनर- NTPC, ONGC, JSW Steel, Tata Steel और Maruti Suzuki
टॉप लूजर- Cipla, HDFC Life, Dr Reddy’s Laboratories, UltraTech Cement और Nestle India

नई दिल्ली. शेयर बाजार में सितंबर सीरीज की शुरुआत शानदार रही. शुक्रवार के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए. फार्मा को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी देखने को मिली. ऑटो इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. ऑटो, इंफ्रा और बैंकिंग शेयरों में तेजी देखने को मिली. कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 555.75 अंक यानी 0.86 फीसदी की बढ़त के साथ 65,387.16 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 181.50 अंक यानी 0.94 फीसदी की बढ़त के साथ 19435.30 के स्तर पर बंद हुआ.

शुक्रवार को NTPC, ONGC, JSW Steel, Tata Steel और Maruti Suzuki निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं Cipla, HDFC Life, Dr Reddy’s Laboratories, UltraTech Cement और Nestle India निफ्टी के टॉप लूजर रहे.

निवेशकों ने कमाए 2.74 लाख करोड़ रुपये
बाजार की तेजी से निवेशकों को 2.74 लाख करोड. 31 अगस्त 2023 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 309.59 लाख करोड़ रुपये था. 1 सितंबर 2023 को यह बढ़कर 312.33 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी में आज 2.74 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.

गुरुवार को लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
बीते कारोबारी सत्र यानी 31 अगस्त को कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 255.84 अंक यानी 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 64,831.41 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं एनएसई का निफ्टी 93.65 अंक यानी 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ 19253.80 के स्तर पर बंद हुआ.

मूडीज ने भारत की वृद्धि दर का अनुमान बढ़ाकर 6.7 फीसदी किया
रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने कैलेंडर वर्ष 2023 के लिए भारत के ग्रोथ अनुमान में भारी बढ़त किया है. मूडीज ने मजबूत आर्थिक गति के चलते 2023 कैलेंडर वर्ष के लिए भारत की वृद्धि का अनुमान 5.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.7 फीसदी कर दिया है. वहीं, सरकार और आरबीआई को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2023-24 में भारत की जीडीपी ग्रोथ 6.5 फीसदी रह सकती है.

Tags: BSE, Nifty, NSE, Sensex, Share market

Source : hindi.news18.com