भजनपुरा गोलीकांड ने खोले अपराध के कई राज…जुर्म की दुन‍िया में बढ़ा नाबाल‍िग गैंग का बोलबाला, सोशल मीड‍िया बना बड़ा प्‍लेटफॉर्म – News18

हाइलाइट्स

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हाशिम बाबा गैंग, इरफान गैंग, छेनू गैंग और अब्दुल नासिर गैंग का बोलबाला
माया गैंग में कितने मेंबर हैं, पुलिस जानकारी जुटाने में जुटी
सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ वीडियो पोस्ट डालता रहा है ये गैंग

नई द‍िल्‍ली. दिल्ली के भजनपुरा (Bhajanpura) में निजी कंपनी के सीनियर मैनेजर की हत्या के बाद एक खौफ पैदा करने वाले अलग तरह के गैंग ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के कान खड़े कर दिए हैं. यह वो गैंग है जो बच्चा फौज बनाकर भी कई बार आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है.

सूत्रों के मुताबिक कई साल पहले बनी फिल्म ‘शूट आउट एंड लोखंडवाला‘ के किरदार से मिलता जुलता है. आरोपी समीर उर्फ माया भाई का किरदार….गोलियां बरसाकर दूसरों के दिलों में डर पैदा करता ये कोई पहला केस पुलिस के लिए नहीं है बल्कि नाबालिग अब कानून की भाषा जानते हैं और अपराध में शामिल नजर आने लगे हैं. बड़े गैंगस्टर्स भी अधिकतर अपराध में नाबालिगों का इस्तेमाल कर रहे हैं क्योंकि नाबालिग को बड़े गैंग से जुड़ने का लालच और खौफ दिखाकर आसानी से अपने साथ शामिल कर टारगेट कर रहे हैं.

Bhajanpura Murder: कैसे हुआ था व‍िवाद और क्‍यों मारी थी गोली? पु‍ल‍िस ने बताई बड़ी वजह, सरगना समेत समेत 2 को दबोचा

सूत्रों के मुताबिक आरोपी समीर उर्फ माया छोटी उमर में ही गलत संगत में पड़ गया. उसने शुरूआती कुछ सालों में जुर्म का रास्ता अख्तियार कर लिया. पुलिस के मुताबिक हत्या, लूट, झपटमारी और जबरन वसूली के कई केस इस पर दर्ज हो गए. लेकिन वो नाबालिग था इसलिए ज्यादा समय वो बाल सुधार गृह में नही रहा.

बाहर आते ही वो सोशल मीडिया में अपनी पोस्ट डालकर लोगों के दिलों में डर पैदा करने लगा. कभी फायरिंग तो कभी पिस्तौल दिखाकर खौफ पैदा करना उसका मकसद बन गया.

किसी भी वारदात को करने या हथियारों की नुमाइश सोशल मीडिया पर करना आम हो गया है जिसका फायदा अब हर कोई उठाना चाहता है. लेकिन ये प्लेटफार्म अब आपराधिक गतिविधियों के लिए ज्यादा इस्तेमाल किया जाने लगा है.

पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि नॉर्थ ईस्ट के कई गैंगस्टर समीर का इस्तेमाल करके क्या उसे आगे बढ़ाकर उसका इस्तेमाल कर रहे हैं. क्योंकि उसकी फायरिंग की वीडियो, हथियार के साथ फोटो सोशल मीडिया पर लगाना और इतना ही नहीं उसकी पूरी प्रोफाइल एक खतरनाक गैंगस्टर्स की तरह बनाई गई है जो जल्द से जल्द अपना बड़ा गैंग खड़ा करने की फिराक में था और हर वक्त वो और उसके साथी रात को निकलते थे ताकि वो अपना खौफ दिखा सकें.

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हाशिम बाबा गैंग, इरफान गैंग, छेनू गैंग और अब्दुल नासिर गैंग का बोलबाला रहा है और उनके गुर्गे पूरे जिले में सक्रिय हैं जिनका प्रभाव भी माया पर पड़ने लगा और जिसके बाद वो खुद को भी किसी डॉन से कम नहीं समझता था. पुलिस जानकारी जुटा रही है कि उसके गैंग में कितने मेंबर हैं. हालाकि सूत्रों के मुताबिक 20 से ज्यादा लोग इससे जुड़े हैं. उसकी कई वीडियो सोशल मीडिया में मिली हैं जिनमें वो अवैध हथियारों के साथ पोस्ट डालता रहा है.

समीर अपना खौफ पूरे इलाके में देखना चाहता है. इसीलिए वो कभी भी किसी इलाके में फायरिंग कर देता था. आरोप है कि उसने वसूली करना शुरू कर दिया. उसके सोशल मीडिया साइट पर ऐसे वीडियो अपलोड हुए हैं जिनमें उसने शायरी के अंदाज में पोस्ट किया है. उसकी पोस्ट से पता चलता है कि वो बेखौफ होकर अपराध के रास्ते पर चल पड़ा है या कोई गैंग उसका इस्तेमाल खुद के लिए कर रहा है.

Tags: Delhi Crime, Delhi Crime News, Delhi police, Gangster, Murder In Delhi

Source : hindi.news18.com