
गौहर/दिल्ली : ‘बी प्राक’ दिल्ली की हवाओं में अपनी आवाज से जादू बिखेरने आ रहे हैं. यह एक लाइव परफॉर्मेंस होगी, जो कि 17 नवंबर को रखी गई है. ‘बी प्राक’ की लाइव परफॉर्मेंस देखने के लिए टिकट्स का रेट 999 रुपए, 1,499 रुपए, 2,499 रुपए, 9,999 रुपए, 59,000 रुपए, 1,18,000 रुपए, 2,36,000 रुपए और 4,72,000 रुपए रखा गया है. ‘बी प्राक’ मौजूदा दौर के एक जाने पहचाने सिंगर है. वह पंजाबी और हिंदी दोनों में गाना गाते हैं.
‘बी प्राक’ ने अपनी करियर की शुरुआत ‘सोच‘ गाने से की थी जिसे ‘हार्डी संधू‘ ने गाया था और ‘बी प्राक‘ ने उसे कंपोज किया था. बाद में ‘बी प्राक’ ने ‘मन भर्र्या‘ गाने से एक गायक के रूप में शुरुआत की जिसके लिए इन्हें 67th फिल्म फेयर फॉर बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड भी मिला था. तेरी मिट्टी, फ़िलहाल, बेशरम बेवफ़ा, मन भर्र्या, ज़ोहराजबीन और क्या लोगे तुम जैसे उनके कई गाने हमेशा दर्शकों की जुबान पर चढ़े रहते हैं.
दिल्ली-एनसीआर में होगी लाइव परफॉर्मेंस
इस लाइव परफॉर्मेंस को देखने के लिए अधिकतम उम्र 12 साल से ऊपर की रखी गई है. ‘बी प्राक’ लाइव परफॉर्म 17 नवंबर (शुक्रवार) के दिन करने वाले हैं. यह लाइव परफॉर्मेंस दिल्ली-एनसीआर में होने वाली है जिसका वेन्यू अभी निर्धारित नहीं है.यह परफॉर्मेंस शाम 6 बजे शुरू होगी जो कुल 4 घंटे तक चलेगी.
‘बी प्राक‘ की फैन फॉलोइंग को देखते हुए दर्शकों की बड़ी संख्या में आने की उम्मीद की जा रही है. इस लाइव परफॉर्मेंस को देखने के लिए टिकट्स आपको ‘बुकमायशो’ से उपलब्ध हो जाएंगी.
.
Tags: B Praak, Delhi, Entertainment news., Local18
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 16:30 IST