
बच्चों को हम जैसा संस्कार देते हैं, वे बिल्कुल वैसे ही बन जाते हैं. कहीं भी परवरिश में कमी रह गई तो फिर पूरी जिंदगी पछताना पड़ता है. लेकिन अगर संस्कार अच्छे हैं तो पेरेंट्स के साथ बच्चे का जीवन भी संवर जाता है. चीन से आई यह खबर सभी पेरेंट्स के लिए सबक है. 10 साल की एक बच्ची पापा के पर्स से पैसे चुराने लगी. इसे वह कुरकुरे चिप्स जैसी चीजें खरीदती थी और खाती थी. एक दिन पिता ने देख लिया. इससे बच्ची इतनी आहत हुई कि खुद पुलिस स्टेशन पहुंच गई और जाकर सरेंडर कर दिया. चीन की सोशल मीडिया में यह खबर खूब वायरल हो रही है.
साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, बच्ची झेजियांग प्रांत की रहने वाली है. चोरी करते पकड़े जाने के बाद वह खुद थाने पहुंची और सरेंडर किया. चीन की सोशल मीडिया में उसका वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें बच्ची रोते हुए अपना अपराध स्वीकार कर रही है. उसने अधिकारियों से कहा, मेरे पिता ने मुझसे खुद को पुलिस के सामने सरेंडर करने के लिए कहा था. इसलिए मैं चली आई. जब अधिकारियों ने उससे पूछा, आपने क्या गलती की? आप कबूल करने क्यों आये?
अक्सर नाश्ता खरीदती थी
लड़की ने कहा, मेरे घर के पास एक सुविधा स्टोर है. जहां से मैं अक्सर नाश्ता खरीदती थी. लेकिन पापा नहीं चाहते थे कि मैं उल्टी सीधी चीजें खाऊं. इसलिए उन्होंने स्टोर जाने पर पाबंदी लगा दी थी. मुझे पैसे नहीं देते थे. तब मैंने उनके पर्स से पैसे चुराने की योजना बनाई. खुद के लिए और अपने साथियों के लिए इन्हीं पैसों से नाश्ता खरीदती थी. कुल मिलाकर उसने 800 युआन चुराए थे. लड़की के पिता ने कहा, मैं सिर्फ इतना चाहता हूं कि वह सबक सीखे. अगर वह अभी घर से पैसे लेती है, तो बड़ी होने पर दूसरों से चुराएगी. मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी अपराध के रास्ते पर चले.
लेटर में लिखी ऐसी बात
पिता की बात जानने के बाद पुलिसवालों ने लड़की को प्यार से समझाया. कहा, अगर आप अपनी गलतियों को सुधारने के लिए तैयार हैं तो हमें एक लेटर लिखकर देना होगा. लड़की ने हां कर दी और तुरंत लिखने बैठ गई. पर जो लिखा, वह काफी मजेदार और दिल को छू लेने वाला है. इसमें लिखा था: मैं अब अपनी मम्मी और पापा के पैसे नहीं लूंगी. किसी को धोखा नहीं दूंगी. मन लगाकर पढ़ाई करूंगी और क्लास के दौरान खेलना बंद कर दूंगी. मैं हर दिन अपना होमवर्क समय पर पूरा करूंगी. पत्र के अंत में डोंग ने एक गवाह के रूप में खुद का हस्ताक्षर किया. लड़की ने अपने पिता से माफी भी मांगी, और पुलिस अधिकारी डोंग ने उससे वादा किया. यह देखकर लोगों ने बच्ची की जमकर तारीफ की.
.
Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 14:43 IST