हाइलाइट्स
दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1522.50 रुपये हो गई है.
कोलकाता में आज से सिलेंडर 1636 रुपये में मिलेगा.
वहीं दिल्ली में डॉमेस्टिक एलपीजी सिलेंडर 903 रुपये का है.
नई दिल्ली. आज एक बार फिर गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की गई है. हालांकि ये कटौती कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में की गई है. सरकारी तेल कंपनियों ने एक सितंबर को घरेलू गैस और कमर्शियल यूज वाले सिलेंडर की कीमतों को अपडेट कर दिया है. इस बदलाव के कारण देश की राजधानी नई दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1522.50 रुपये हो गई है. इससे पहले बढ़ोतरी के साथ चार जुलाई को 1780 रुपये कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम पहुंच गए थे.
बता दें मंगलवार को रसोई गैस सिलेंडर (LPG) के दाम 200 रुपये घटा दिए गए थे. सरकार के इस नए फैसले के बाद अब LPG सिलेंडर (14.2 किलो) की कीमतों में बड़े बदलाव हुए हैं. देश की राजधानी दिल्ली में अब 14.2 किलो के घरेलू LPG सिलेंडर 903 रुपये में बिक रहे हैं. ग्राहकों को अब पहले के मुकाबले 200 रुपये सस्ती कीमत पर सिलेंडर मिलने लगे हैं.
ये भी पढ़ें: EPF अकाउंट अपडेट करना हुआ आसान, चुटकियों में ठीक होंगी गलतियां, क्लेम लेने में नहीं पड़ेगा अड़ंगा
किस शहर में कितने हुए कमर्शियल सिलेंडर के दाम
दिल्ली में 1680 के बजाय 157 रुपये कम होकर अब कॉमर्शियल सिलेंडर 1522.50 रुपये का हो गया है. कोलकाता में आज से सिलेंडर 1802.50 की जगह अब 1636 रुपये में मिलेगा. इसी तरह पहले मुंबई में इसकी कीमत 1640.50 रुपये थी जो अब घटकर 1482 रुपये हो गई है. वहीं चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 157.5 रुपये की कमी हुई. अब यह 1852.50 रुपये की जगह 1695 रुपये में मिलेगा.
ये हैं घरेलू गैस सिलेंडर के लेटेस्ट रेट
दिल्ली में डॉमेस्टिक एलपीजी 903 रुपये का है. कोलकाता में एलपीजी के दाम 929 रुपये पर है. मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये पर है. सरकार ने 29 अगस्त की शाम को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती का ऐलान किया था. जिसके बाद 30 अगस्त को नई दरें लागू हो गई थी. उज्ज्वला योजना के तहत आने वाले 10 करोड़ से ज्यादा लोगों को 400 रुपये का फायदा होगा क्योंकि उन्हें 200 रुपये की सब्सिडी पहले से ही दी जा रही थी.
कैसे चेक करें एलपीजी प्राइस
अगर आप एलपीजी प्राइस की अपडेट लिस्ट देखना चाहते हैं तो आप iocl.com/prices of petroleum products लिंक पर जा सकते हैं. यहां आपको एलपीजी प्राइस के साथ ही जेट फ्यूल, ऑटो गैस और केरोसीन जैसी चीजों के अपडेट रेट दिख जाएंगे.
.
Tags: LPG, LPG gas, LPG Gas Cylinder, LPG News, LPG Price
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 07:20 IST