हैमर थ्रो प्लेयर सरिता ने जीते दर्जनों मेडल, अब गोल्ड मेडल जीत मुरादाबाद का नाम करेंगी रोशन – News18

पीयूष शर्मा/मुरादाबादः यूपी का मुरादाबाद पूरी दुनिया में पीतल नगरी के नाम से जाना जाता है. वहीं यहां के पीतल का उत्पादन देश-विदेश में एक्सपोर्ट किया जाता हैं. खेलकूद के क्षेत्र की बात करें तो यहां के बच्चे इस क्षेत्र में भी जिले का नाम रोशन कर रहे हैं. क्रिकेटर पीयूष चावला भी मुरादाबाद के हैं. वह क्रिकेट के क्षेत्र में लगातार मुरादाबाद का नाम रोशन करते आ रहे हैं. इसके साथ ही जिले के हैमर थ्रो खिलाड़ी भी लगातार पदक हासिल कर रहे हैं. जिससे वह अपने परिवार के साथ-साथ जिले का नाम रोशन कर रहे हैं. उनकी झोली में दर्जनों मेडल आज भी है. जिसमें अधिकतर गोल्ड मेडल शामिल हैं. यह मेडल विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्राप्त किए गए हैं.

खेलकूद में 2004 से शामिल
मुरादाबाद के रेलवे हरथला कॉलोनी की निवासी सरिता सिंह ने अपने खिलाड़ी जीवन की कहानी साझा की. उन्होंने बताया कि वे 2004 से विभिन्न खेल खेलती रही हैं, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर हैमर थ्रो में अपने आप को परिणत किया. उनके पिता की रुचि भी खेलकूद में थी और वे उन्हें खेल क्षेत्र में आने के लिए प्रोत्साहित किया. 2008 में, वे हैमर थ्रो में प्रदर्शन करने लगी और 2011 में रेलवे में नौकरी पाई. सरिता ने भारतीय यूनिवर्सिटी में मेडल भी जीता और उन्हें रेलवे नौकरी भी मिली है. उन्होंने बताया कि वह लगभग 40 से 45 नेशनल खेल खेल चुकी हैं और इनमें 30 मेडल जीते हैं, ज्यादातर गोल्ड मेडल्स हैं. 2015 से वे लगातार मेडल्स जीत रही हैं और 2017 में उन्होंने नेशनल रिकॉर्ड बनाया है. अब वे ओलंपिक गेम की तैयारी कर रही हैं और एक बड़ा प्रदर्शन करने का इरादा रख रही हैं. वे आने वाले ओपन कंपटीशन की तैयारी में भी जुटी हैं.

.

FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 13:00 IST

Source : hindi.news18.com