
CAIIB November 2023 Exam: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस (IIBF) आज यानी 1 सितंबर से सर्टिफाइड एसोसिएट ऑफ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स (CAIIB) के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू कर रहा है. जो भी CAIIB के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 01 सितंबर से 21 सितंबर तक आधिकारिक वेबसाइट iibf.org.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस (IIBF) के मेंबरों को बेहतर निर्णय लेने और एडवांस्ड नॉलेज प्रदान करने के लिए CAIIB 2023 परीक्षा आयोजित की जाती है.
CAIIB 2023 के लिए आवश्यक तिथियां
IIBF CAIIB परीक्षा की गहन समझ होने से उम्मीदवारों को अपनी तैयारी प्रभावी ढंग से बनने में काफी मदद मिलती है, जिससे परीक्षा उत्तीर्ण करने की उम्मीद बढ़ जाती है.
सीएआईआईबी पंजीकरण 2023 शुरू- 1 सितंबर
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 21 सितंबर
आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि- 21 सितंबर
एडवांस्ड बैंक मैनेजमेंट- 26 नवंबर
बैंक फाइनेंशियल मैनेजमेंट- 03 दिसंबर
एडवांस्ड बिजनेस एवं फाइनेंशियल मैनेजमेंट- 09 दिसंबर
बैंकिंग रेगुलेशन एंड बिजनेस लॉ- 10 दिसंबर
CAIIB परीक्षा के लिए उम्मीदवार जो आवेदन करना चाहते हैं, वे इस लिंक https://iibf.org.in/ के जरिए भी अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं.
IIBF CAIIB 2023 के लिए यहां से करें आवेदन
IIBF की आधिकारिक वेबसाइट iibf.org.in पर जाएं.
IIBF CAIIB 2023 परीक्षा के लिए पंजीकरण लिंक पर क्लिक करके आवश्यक विवरण जमा करें.
पंजीकृत ईमेल आईडी और फोन नंबर पर लॉगिन क्रेडेंशियल से लॉगइन करके आवेदन फॉर्म भरें.
आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
सबमिट बटन पर क्लिक करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए भरे हुए फॉर्म को सेव करें.
क्या है आवेदन शुल्क
CAIIB 2023 परीक्षा के लिए अलग-अलग प्रयासों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग भुगतान करना होगा. इसके बारे में नीचे विस्तार से देख सकते हैं.
पहला प्रयास- रु. 5,000 रुपये
दूसरा प्रयास- रु. 1,300 रुपये
तीसरा प्रयास- रु. 1,300 रुपये
चौथा प्रयास- रु. 1,300 रुपये
5वां प्रयास- रु. 1,300 रुपये
ये भी पढ़ें…
बैंक में नौकरी की है तलाश, तो यहां करें आवेदन, 34000 से अधिक है सैलरी
इस कॉलेज के सामने IIM की रौनक फीकी! ऐसे मिलेगा यहां एडमिशन, मिलता है 38 लाख का पैकेज
.
Tags: Exam
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 15:28 IST