G20 Summit: 'दिल्ली लॉकडाउन' में बाइक-कार वाले कहां से आएंगे-जाएंगे, पुलिस ने तैयार किया प्लान, देख लें रूट – News18

देश का सबसे बड़ा ग्लोबल इवेंट जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन राजधानी दिल्ली में इस सप्ताह से शुरुआत होने जा रहा है. इस सम्‍मेलन के मद्देनजर 29 सबसे बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष और 14 अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के प्रमुख एक साथ मौजूद रहेंगे. इस सम्‍मेलन के दौरान 29 देशों के राष्ट्राध्यक्षों को सपरिवार न्योता दिया गया है और देश में पहली बार ऐसा कार्यक्रम आयोजित हो रहा है जब किसी भी वीवीआईपी मूवमेंट की वजह से पूरी दिल्ली में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. आठ सितंबर से लेकर 10 सितंबर के दौरान सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे. इस कार्यक्रम के औपचारिक तौर पर शुरुआत के पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के द्वारा एक फाइनल फुल ड्रेस रिहर्सल करने जा रही है. ये फुल ड्रेस रिहर्सल (काकरेड ) शनिवार और रविवार को किया जा रहा है और इस दौरान द‍िल्‍ली के कुछ इलाकों में लॉकडाउन जैसे हालात रहेंगे. इस दौरान सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक विशेष तौर पर नई दिल्ली और आसपास यातायात प्रभावित रहेगा, लेकिन आम लोगों को रास्ते का रूट बताने और ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ-साथ कैसे आम लोगों को परेशानियों से बचाया जाए इसके लिए भी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कमर कस चुकी है. दिल्ली पुलिस ने अपनी वेबसाइट पर इसके साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से कई पोस्टर, रूट मैप संबंधित एडवाइजरी भी जारी करके लोगों को अपने घरों से निकलने से पहले तय रूट का पालन करने और मेट्रो, बस सेवा का प्रयोग करने संबंधित जानकारी साझा कर रही है.

दिल्ली ट्रैफिक संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां प्रमुख तौर पर इस प्रकार से है —

राजघाट, आईटीपीओ यानी प्रगति मैदान, राजघाट से आईटीपीओ, नई दिल्ली इलाके के एनडीएमसी इलाकों में जाने से बचें . दिल्ली के गैर-गंतव्य वाहनों को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और अन्य वैकल्पिक मार्गों पर अनिवार्य रूप से मोड़ा जाएगा. इन वाहनों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

अगर आप शन‍िवार और रव‍िवार को घर से न‍िकलने की सोच रहे हैं तो इन सड़कों से बचकर न‍िकलें. इसमें भैरों रोड – रिंग रोड, गोलचक्कर ब्रिगेडियर होशियार सिंह मार्ग, गोलचक्कर यशवंत प्लेस, गोलचक्कर सत्य मार्ग/शांतिपथ, गोलचक्कर कौटिल्य, गोलचक्कर विंडसर प्लेस,जनपथ – कर्तव्यपथ, बाराखंभा रोड रेड लाइट, सरदार पटेल मार्ग-पंचशील मार्ग 11 मूर्ति, सरदार पटेल मार्ग-कौटिल्य मार्ग, गोलचक्कर तीन मूर्त, गोलचक्कर जीकेपी, गोलचक्कर गोल मेथी, गोलचक्कर एमएलएनपी,गोलचक्कर मानसिंह रोड, सी–हेक्सागन, मथुरा रोड, जाकिर हुसैन मार्ग – सुब्रमण्यम भारती मार्ग, टॉलस्टॉय मार्ग-जनपथ, गोलचक्कर क्लैरिज, विवेकानंद मार्ग, मोती बाग फ्लाईओवर के नीचे, लोधी फ्लाईओवर के नीचे, प्रेस एन्क्लेव रोड – लाल बहादुर शास्त्री मार्ग, चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के नीचे, जोसेफ टीटो मार्ग – सिरी फोर्ट रोड और शेरशाह रोड पर जाने से बचें.

अगर आपको शन‍िवार और रव‍िवार को घर से न‍िकलना है तो आप इन रास्‍तों का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. नॉर्थ और साउथ वाले इस रास्‍ते का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. रिंग रोड – आश्रम चौक – सराय काले खां – महात्मा गांधी मार्ग – आईपी फ्लाईओवर – महात्मा गांधी मार्ग – आईएसबीटी कश्मीरी गेट – रिंग रोड – मजनू का टीला. -एम्स चौक से रिंग रोड – धौला कुआं – रिंग रोड – बरार स्क्वायर – नारायणा फ्लाईओवर- राजौरी गार्डन जंक्शन – रिंग रोड – पंजाबी बाग जंक्शन – रिंग रोड – आजादपुर चौक का इस्‍तेमाल कर सकते हैं.

ईस्‍ट और वेस्‍ट द‍िल्‍ली वाले इन रास्‍तों का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. डीएनडी फ्लाईओवर – रिंग रोड – आश्रम चौक – मूलचंद अंडरपास – एम्स चौक – रिंग रोड – धौला कुआं – रिंग रोड – बरार स्क्वायर – नारायणा फ्लाईओवर तक. -युधिष्ठिर सेतु – रिंग रोड – चंदगी राम अखाड़ा – माल रोड – आजाद पुर चौक – रिंग रोड – लाला जगत नारायण मार्ग का इस्‍तेमाल कर सकते हैं.

अगर आपको रेलवे स्टेशन जाना है तो पुरानी और नई द‍िल्‍ली रेलवे स्‍टेशन जाने वाले यात्री अपने प्राइवेट व्‍हीकल और टैक्‍स‍ियों का यूज कर सकते हैं. इस दौरान उन्‍हें कुछ देरी भी हो सकती है इसल‍िए द‍िल्‍ली पुल‍िस ने एडवाइजरी जारी करके उन्‍हें समय से घर से न‍िकलने की सलाह दी है.

इतना ही नहीं रेलवे स्‍टेशन जाने के लिए द‍िल्‍ली मेट्रो का इस्‍तेमाल करने का भी सुझाव द‍िया है. रेलवे स्‍टेशन की तरह एयरपोर्ट जाने वाले या‍त्री भी अपने प्राइवेट वाहनों और टैक्‍स‍ियों का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. अगर उन्‍हें समय पर एयरपोर्ट पहुंचना है तो वह आईजीआई एयरपोर्ट जाने के ल‍िए द‍िल्‍ली मेट्रो और एयरपोर्ट एक्‍सप्रेस लाइन का इस्‍तेमाल कर सकते हैं.

भारी माल वाहन और मध्यम माल वाहन, हल्के माल वाहन को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. हालांक‍ि आवश्यक वस्तुएं जैसे दूध, सब्जियां, फल, चिकित्सा आपूर्ति आदि ले जाने वाले मालवाहक वाहनों को वैध नो एन्ट्री परमिशन के साथ दिल्ली में प्रवेश की अनुमति होगी. अंतरराज्यीय बसों को भी दिल्ली में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. ऐसी सभी बसों का समापन गंतव्य रिंग रोड पर ही रहेगा.

दिल्ली में पहले से मौजूद बसें, रिंग रोड और रिंग रोड से आगे दिल्ली की सीमाओं की ओर के सड़क नेटवर्क पर संचालित होगीं. इन बसों को दिल्ली से बाहर निकलने की अनुमति होगी. नई दिल्ली जिले में प्रवेश करने वाले यातायात की आवाजाही को नियंत्रित किया जाएगा .

दिनांक सात सितंबर और आठ सितंबर की मध्यरात्रि को 12 बजे रात के बाद से 10 सितंबर तक सभी प्रकार के माल वाहन, कमर्श‍ियल वाहन, अंतराज्यीय बसें और स्थानीय सिटी बसें जैसे दिल्ली परिवहन निगम यानी डीटीसी बसें और दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी मल्टी मॉडल ट्रांजिट सिस्टम (डीआईएमटीएस ) बसों को मथुरा रोड (आश्रम चौक से आगे ), भौरों रोड, पुराना किला रोड और प्रगति मैदान सुरंग के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी .

मालवाहक वाहनों और बसों को छोड़कर समान्य यातायात को रजोकरी सीमा से दिल्ली में प्रवेश की अनुमति होगी. इसके अलावा इस यातायात को अनिवार्य रूप से नेशनल हाईवे – 48 से राव तुला राम मार्ग, ओलोफ पाल्मे मार्ग पर परावर्तित किया जाएगा. नेशनल हाइवे -48 पर धौला कुंआ की ओर से किसी भी वाहन की आवाजाही की अनुमति नहीं होगी.

.

FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 12:23 IST

Source : hindi.news18.com