IND vs PAK: 6 साल पहले भारत को दिया था जख्म, अब रमीज राजा ने पाकिस्तान टीम से बाहर करने को कहा – News18

हाइलाइट्स

रमीज राजा ने भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान टीम को सलाह दी
उन्होंने एक बल्लेबाज को टीम से बाहर करने की मांग की है

नई दिल्ली. भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप में शनिवार को हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाना है. इस मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा ने टीम के ओपनर फखर जमां को लेकर बड़ी बात कही है. रमीज के मुताबिक, फखर पाकिस्तानी बैटिंग लाइन अप की सबसे कमजोर कड़ी हैं और उन्होंने पाकिस्तान के टीम मैनेजमेंट को भारत के खिलाफ मैच से फखर को बाहर करने की सलाह दी है.

फखर जमां ने पिछले 4 वनडे में 2,30,27 और 14 रन बनाए हैं और उनका फॉर्म पाकिस्तान की चिंता बढ़ाने वाला है. बता दें कि फखर ने 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत के खिलाफ शतक मारकर पाकिस्तान को जीत दिलाई थी. ये उनका पहला वनडे शतक भी था.

रमीज राजा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, बड़ी समस्या फखर ज़मां हैं. वह अपरंपरागत हिटर हैं लेकिन जब ऐसा कोई खिलाड़ी आउट ऑफ फॉर्म हो जाता है, तो ड्राइंग बोर्ड पर समाधान ढूंढने में कुछ समय लगता है. वह बॉटम हैंड प्लेयर हैं और लेग साइड पर ज्यादा खेलते हैं और किसी तरह अपनी इस स्टाइल से तालमेल बैठाकर रन बनाते हैं. फखर ने एशिया कप से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ तीन वनडे भी खेले थे लेकिन अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे.

फखर को बाहर बैठाना अच्छा रहेगा: रमीज
रमीज राजा ने आगे कहा, “उनकी (फखर) की बॉडी लेंग्वेज ठीक नहीं दिख रही औऱ पाकिस्तान को इस वक्त ऐसा ओपनर चाहिए जो रन बना सके. अगर इमाम उल हक भी जल्दी आउट हो गए तो फिर दबाव बढ़ जाएगा. पाकिस्तान को फखर के खेल की समीक्षा करनी होगी. मुझे लगता है कि उन्हें रेस्ट दिया जाना चाहिए. उन्हें बाहर करना सिर्फ उनके लिए नहीं, बल्कि टीम के लिए भी अच्छा होगा. वो अच्छे खिलाड़ी हैं. उन्हें काफी मौके मिले हैं लेकिन जिस तरह के खराब फॉर्म से वो गुजर रहे, ऐसे में उन्हें भारत के खिलाफ मौका दिए जाने का जोखिम नहीं उठा सकते हैं.”

IND vs PAK: बांग्लादेश-श्रीलंका मैच ने बढ़ा दी भारत-पाकिस्तान की टेंशन! कैसे तय होगा विनिंग कॉम्बिनेशन?

IND vs PAK: धाकड़ खिलाड़ी की चोट ने टीम इंडिया को दी 2 टेंशन, रोहित या शुभमन कौन देगा कुर्बानी?

पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में नेपाल को 238 रन के बड़े अंतर से मात दी थी. इस मैच में भी फखर जमां 14 रन बनाकर आउट हो गए थे.

Tags: Asia cup, Fakhar zaman, India Vs Pakistan, Ramiz Raja

Source : hindi.news18.com