हाइलाइट्स
आज कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में भी कटौती की गई है.
आज से LPG के आयात पर एग्री सेस भी नहीं लगेगा.
इंफ्रा सेस को 15 फीसदी से घटाकर शुन्य कर दिया है.
नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने घरेलु एलपीजी गैस आयात को लेकर बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने एलपीजी के आयात शुल्क में कटौती की है. साथ ही इसपर लगने वाला एग्री सेस और इंफ्रा सेस को 15 फीसदी से घटाकर शुन्य कर दिया है. यह फैसला 1 सितंबर यानी आज से ही प्रभावी हो गया है. इनके आयात पर जुलाई में एग्री सेस लगाया गया था. वित्त मंत्रालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है
सरकार के इस फैसले से पहले प्राइवेट कंपनियों को LPG के आयात पर 15 फीसदी का इंपोर्ट ड्यूटी देना पड़ता था और 15 फीसदी एग्री और इंफ्रा सेस चुकाना होता था, लेकिन अब इस कटौती के बाद आयात लागत में कमी आएगी. नोटिफिकेशन के मुताबिक LPG, लिक्विफाइड प्रोपेन और लिक्विफाइड ब्यूटेन को आज से ही एग्री सेस से पूरी तरह से मुक्त कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: शहरों में घर खरीदना होगा आसान, लोन पर इंटरेस्ट में राहत के लिए सरकार सितंबर में शुरू करेगी स्कीम
कमर्शियल सिलेंडर के दाम में हुई कटौती
आज कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की गई है. सरकारी तेल कंपनियों ने आज एक सितंबर को कमर्शियल यूज वाले सिलेंडर की कीमतों को अपडेट कर दिया है. जिसमें 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम में 157 रुपये की कमी की गई है. इस बदलाव के बाद देश की राजधानी नई दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1522.50 रुपये हो गई है. इससे पहले बढ़ोतरी के साथ चार जुलाई को 1780 रुपये कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम पहुंच गए थे.
किस शहर में कितने हैं रेट
दिल्ली में 1680 के बजाय 157 रुपये कम होकर अब कॉमर्शियल सिलेंडर 1522.50 रुपये का हो गया है. कोलकाता में आज से सिलेंडर 1802.50 की जगह अब 1636 रुपये में मिलेगा. इसी तरह पहले मुंबई में इसकी कीमत 1640.50 रुपये थी जो अब घटकर 1482 रुपये हो गई है. वहीं चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 157.5 रुपये की कमी हुई. अब यह 1852.50 रुपये की जगह 1695 रुपये में मिलेगा.
.
Tags: LPG, LPG Gas Cylinder
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 11:31 IST