Petrol Diesel Prices: IOCL ने जारी किए पेट्रोल डीजल के लेटेस्ट रेट, जानें आज क्या हुआ बदलाव – News18

नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त देखने को मिली है. पिछले कुछ दिनों से कच्चा तेल 84 प्रति बैरल के आस-पास दर्ज किया जा रहा था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में चल रही कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर ही देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें तय की जाती हैं. हालांकि, देश में अभी तेल की कीमतों पर असर देखने को नहीं मिला है. देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें जस की तस बनी हुई हैं.

सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (Government OMCs) ने आज यानी शुक्रवार को भी पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी कर दी हैं. इन कंपनियों ने अंतिम बार छह अप्रैल 2022 को पेट्रोल और डीजल के दाम में 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी.

ये भी पढ़ें: भारत सबसे तेज बढ़ती अर्थव्‍यवस्‍था, बाकी सब पानी कम चाय, अमेरिका-चीन, जापान तो रेस में ही नहीं!

सुबह 6 बजे अपडेट होती हैं पेट्रोल डीजल की कीमतें
सुबह 6 बजे हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और नए रेट जारी किए जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसकी कीमत मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाती है. यही कारण है कि पेट्रोल डीजल हमें इतना महंगा खरीदना पड़ता है.

चारों महानगरों में पेट्रोल डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में कितने बदले दाम
– नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम
आप SMS के जरिए भी पेट्रोल डीजल का रोज का रेट जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.

Tags: Petrol, Petrol and diesel, Petrol diesel prices, Petrol New Rate

Source : hindi.news18.com