
दिल्ली, भारत की राजधानी, जिसका हजारों साल पुराना इतिहास काफी समृद्ध और विस्तृत है, प्राचीन और ऐतिहासिक समय में कई राजा-महाराजाओं की सल्तनत रही है. यहां पर कुछ ऐतिहासिक स्थल बताए गए हैं, जिन्हें आपको एक बार ज़रूर घूमने चाहिए. (रिपोर्टः आकांक्षा दीक्षित)
01
16वीं शताब्दी के दौरान दिल्ली में स्थित हुमायूं का मक़बरा नामक ऐतिहासिक स्मारक का निर्माण हुमायूं की पत्नी हाजी बेगम द्वारा करवाया गया था. इस पौराणिक स्मारक हुमायूं के मकबरा को वर्तमान समय में यूनेस्को विश्व धरोहर की सूची में रखा गया है. अगर आप दिल्ली में स्थित ऐतिहासिक स्थल के बारे में सर्च कर रहे हैं. तो यहां विजिट जरूर करें यह जगह आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है. वर्तमान समय में इस हुमायूं का मकबरा को लोग विजिट करने भारत के अन्य क्षेत्रों से भी आया करते हैं.
02

दिल्ली के हैली रोड पर स्थित यह पौराणिक स्मारक अग्रसेन की बावली वर्तमान समय में पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अंतर्गत संरक्षित है. इस अग्रसेन की बावली के निर्माण के बारे में वर्तमान समय में कोई भी जानकारी नहीं है कि इसका निर्माण किसने करवाया, लेकिन आमतौर पर यह कहा जाता है कि इस बावड़ी का निर्माण महाभारत काल के समय से जुड़ा हुआ है.इसका निर्माण अग्रसेन राजा द्वारा करवाया गया था. दिल्ली के इस ऐतिहासिक स्थल को स्थानीय लोग हांटेड के नजरिया से भी देखते हैं.
03

तुगलक वंश के संस्थापक गयासुद्दीन तुग़लक़ के द्वारा निर्मित तुगलकाबाद क़िला वर्तमान समय में एक खंडहर के रूप में तब्दील हो रहा है. इस किले को बनाने में तकरीबन 4 साल का समय लगा था. फिर भी इस किला के बारे में बताया जाता है कि आबाद ना हो सका. यह तुगलकाबाद किला वर्तमान समय में दिल्ली का एक प्रमुख ऐतिहासिक स्थल के रूप में भी जाना जाता है. यह किला इतिहास प्रेमियों को अपनी ओर दूर-दूर से आकर्षित कर खींच लाता है. यहां पर की गई पौराणिक नक्काशी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आता है,
04

18वीं शताब्दी के दौरान बलुआ पत्थर और संगमरमर से निर्मित दिल्ली में स्थित मिर्जा मुकीम अब्दुल मंसूर खान के कब्र यानी की सफदरजंग के मकबरा के नाम से भी जाना जाता है. आकर्षण से भरी दिखने वाली यहां पर स्थित बावली, गार्डन और यहां पर की गई पौराणिक नक्काशी यहां पर आने वाले लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जाता है. यह ऐतिहासिक स्थल सफदरजंग का मकबरा दिल्ली का एक घूमने के लिए प्रमुख स्थान बना हुआ है.
05

राजघाट दिल्ली का एक ऐसा ऐतिहासिक स्थल है, जहां पर भारत देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का समाधि स्थल बना हुआ है.1948 ईसवीं के समय जब इनका निधन हुआ इस समाधि स्थल को यमुना नदी के किनारे बनाया गया था. यहां पर स्थित हरे-भरे घास के मैदान वाला पार्क और यहां पर स्थित संग्रहालय, जो कि महात्मा गांधी की पौराणिक वस्तु को संग्रहित कर के रखा है देखने में काफी ज्यादा आकर्षक लगता है. समाधि स्थल जिसे राजघाट के नाम से जाना जाता है को विजिट करने लोग या इतिहास में रुचि रखने वाले भारत के अलग-अलग क्षेत्रों से भी आया करते हैं.