Twitter बना अब कमाई का अड्डा, इधर ट्वीट करो उधर पैसा मिलेगा, कुछ यूजर्स की होने लगी कमाई, आप भी ऐसे उठाएं फायदा – News18

हाइलाइट्स

Twitter अपना एड रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम लॉन्च कर चुकी है.
ट्विटर की ओर से जारी यह सुविधा सिर्फ X ब्लू टिक सब्सक्राइबर के लिए है.
ट्विटर विज्ञापन से होने वाली कमाई एक हिस्सा यूजर्स को देता है.

Twitter Ad Revenue Sharing Scheme: अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक्टिव हैं और रोजाना ट्वीट करते हैं तो अब इस प्लेटफॉर्म पर बीते गए समय की आप कीमत वसूल सकते हैं. दरअसल एलन मस्क की कंपनी X यूजर्स को कमाई का बड़ा मौका दे रही है. अब इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वेरिफाइड कंटेंट क्रिएटर्स पैसा कमा सकेंगे. Twitter अपना एड रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम लॉन्च कर चुकी है. ऐसे में अब जब भी कोई क्रिएटर्स कोई पोस्ट करेगा तो उसके बदले कंपनी को एड से जो रेवेन्यू मिलेगा तो उसमें से कुछ हिस्सा क्रिएटर्स को दिया जाएगा.

ट्विटर का यह ऑफर उन लोगों के लिए बहुत फायदे का सौदा है जो इस प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं और इसे कमाई का जरिया भी बनाना चाहते हैं. कई इंडियन यूजर्स ट्विटर के एड रेवेन्यू शेयरिंग से पैसा कमा रहे हैं और X के इस ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन को ‘पैसा वसूल’ बताया है. आइये आपको बताते हैं आखिर आप कैसे ट्विटर को अपनी कमाई का जरिया बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें- सालाना 456 रुपये के प्रीमियम पर 4 लाख का बीमा, अमीर हो या गरीब, सबको घर बैठे मिलता इस योजना का लाभ

क्या है X का एड-रेवेन्यू शेयरिंग फीचर
इस साल जुलाई में एलन मस्क ने दुनिया भर में काबिल कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एड रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम की शुरुआत की. जिससे यूजर्स को अपने पोस्ट और प्रोफाइल पर प्रदर्शित विज्ञापनों से पैसा कमाने में मदद मिली. ट्विटर की ओर से जारी यह सुविधा सिर्फ X ब्लू टिक सब्सक्राइबर के लिए है.

जब भी ब्लू टिक वेरिफाइड यूजर्स ट्विटर पर कोई ट्वीट करते हैं तो उनके ट्वीट या पोस्ट पर अन्य यूजर्स इंगेज होते हैं और रिप्लाई करते हैं, इस दौरान वहां प्रदर्शित होने वाले विज्ञापनों से ट्विटर की कमाई होती है और इसी कमाई का हिस्सा कंपनी अब यूजर को भी देगी.

क्या हैं नियम व शर्तें

  • ट्विटर ने एड रेवेन्यू शेयरिंग पॉलिसी को लेकर कुछ नियम बनाए हैं.
  • X की एड रेवेन्यू शेयरिंग स्कीम सिर्फ उन यूजर्स के लिए उपलब्ध है जिन्होंने एक्स प्रीमियम (ट्विटर ब्लू) की सदस्यता ली है.
  • क्रिएटर्स के पास पिछले 3 महीनों के भीतर उनके पहले से किए पोस्ट पर कम से कम 15 मिलियन ऑर्गेनिक इंप्रेशन होने चाहिए. इसके अलावा, अकाउंट पर कम से कम 500 फॉलोअर्स भी होने चाहिए.
  • यूजर को मॉनेटाइजेशन स्टैंडर्ड और X प्लेटफ़ॉर्म के नियमों को भी पूरा करना होगा. इसके तहत क्रिएटर की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए. पिछले 3 महीनों से ट्विटर पर अकाउंट एक्टिव हो, पिछले 30 दिन में 25 ट्वीट हों, यूजर प्रोफाइल में स्पष्ट इमेज हो आदि बातें शामिल हैं.

तुरंत ऐसे करें आवेदन
अगर आप ट्विटर की इन सभी नियम व शर्तों को पूरा करते हैं, तो आप अपने ट्विटर अकाउंट की सेटिंग्स में मोनेटाइजेशन तक पहुंच कर क्रिएटर सब्सक्रिप्शन और एड रेवेन्यू शेयरिंग दोनों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

ट्विटर का एड रेवेन्यू शेयर ऑप्शन ज्वाइन करने के बाद ट्विटर नियमित अंतराल पर आपको आपके ट्वीट और उस पर आने वाले एड से होने वाली कमाई का भुगतान करेगा. लगभग 4,000 रुपये से ज्यादा रेवेन्यू अर्जित करने पर भुगतान किया जाएगा.

Tags: Elon Musk, Facebook Post, Twitter, Twitter User

Source : hindi.news18.com