Viral Video: उड़ने लगी कुर्सियां, चलने लगे लात-घूंसे! जंग का मैदान बन गई ये पाकिस्तानी शादी – News18

शादियों में अगर बहस ना हो, रिश्तेदार नाराज ना हों तो फिर उसका मजा नहीं रहता है. पर बीच शादी में अगर अखाड़ा खुल जाए और कुर्सियां उड़ने लगें, तब स्थिति चिंताजनक हो जाती है. ऐसा एक शादी में देखने को मिला जिसका वीडियो वायरल (Fight in Pakistani Wedding Viral Video) हो रहा है. वीडियो के साथ दावा किया गया है कि ये पाकिस्तानी शादी (Pakistan Wedding Viral Video) का वीडियो है जो इंग्लैंड के बोल्टन (Bolton, England) शहर में आयोजित हुई थी. हालांकि, न्यूज18 हिन्दी इस दावे की पुष्टि नहीं करता है.

ट्विटर अकाउंट @gharkekalesh लड़ाई-झगड़े के वीडियोज के लिए फेमस है. हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो (Fight in Wedding Dinner Video) शेयर किया गया है जिसमें एक शादी समारोह का डाइनिंग रूम दिखने को मिल रहा है. अचानक वहां बैठे लोग एक दूसरे से लड़ने लगते हैं और अव्यवस्था फैल जाती है. @SabjiHunter नाम के ट्विटर अकाउंट ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया था जिसके साथ उन्होंने जानकारी दी है कि ये बोल्टन में होने वाली एक शादी का दृश्य है. इससे हम ये अंदाजा लगा रहे हैं कि इंग्लैंड के बोल्टन में एक पाकिस्तानी शादी का दृश्य इस वीडियो में देखने को मिल रहा है.



शादी में छिड़ गई जंग
वायरल वीडियो में पुरुष गोल मेज पर बैठकर खाना खाते दिख रहे हैं. बीच में एक पर्दा डला है और दूसरी तरफ औरतें खाना खाती नजर आ रही हैं. अचानक कुछ लोग एक टेबल पर बैठकर खाना खाते शख्स के पास आते हैं. वो शख्स टोपी पहना रहता है. उसकी टोपी को जबरदस्ती उतार देने के बाद उन लोगों में से एक व्यक्ति खाना खा रहे आदमी को थप्पड़ मार देता है. बस फिर क्या था, ये घटना विक्राल रूप ले लेती है. सभी खड़े होकर मारपीट करने लगते हैं. कुर्सियां इधर से उधर फेंकनी शुरू कर दी जाती है और लोग डंडे भी बरसाने लगते हैं. वीडियो के अंत में लोगों के बीच अव्यवस्था फैली दिख रही है.

वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने मजाक में कहा कि जो व्यक्ति चुपचाप खाना खा रहा था, उसका विग उतारने की जरूरत क्या थी. एक ने कहा कि जो व्यक्ति डंडे का प्रयोग कर रहा है, वो उसका पूरा फायदा उठाता नजर आ रहा है. एक ने कहा कि जिस व्यक्ति ने झगड़ा शुरू किया, वो खुद गायब हो गया.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Viral video, Weird news

Source : hindi.news18.com