
ग्लोबल वॉर्मिंग के इस दौर में आप सड़क चलते हुए जिस भी ओर नजर दौड़ाइए, आपको प्रदूषण फैलाने के हजारों सोर्स नजर आएंगे. कार से लेकर ट्रक तक, बाइक से लेकर स्कूटी तक, रोज लाखों वाहन पर्यावरण को दूषित करते हुए दिख जाते हैं. यूं तो कई ई-वाहन भी चलन में आ चुके हैं पर वो अधिक नहीं हैं. ऐसे में अगर कोई वाहन पर्यावरण का ध्यान रखे, तो उसे देखकर हैरानी तो होती ही है. इन दिनों एक ऑटो रिक्शा (Chennai Auto Rickshaw Mini Garden Viral Video) का वीडियो वायरल हो रहा है जो ऑटो रिक्शा कम और चलता-फिरता बगीचा लग रहा है.
इंस्टाग्राम अकाउंट @depthoughtsz._ पर हाल ही में चेन्नई के एक ऑटो रिक्शा का वीडियो पोस्ट किया गया है जो वायरल (Chennai Auto Rickshaw viral video) हो रहा है. इस वीडियो में जो ऑटो रिक्शा नजर आ रहा है, उसे ग्लोबल वॉर्मिंग को देखते हुए ही मॉडिफाई किया गया है. आजकल ऐसे कई ऑटो चालक पॉपुलर हो रहे हैं जो अपने ऑटो रिक्शा को अंदर से सजाए-धजाए नजर आते हैं और उसमें खाने-पीने चीजें भी रखते हैं पर ये ऑटो चालक उन सबसे इस मामले में अलग है कि उसने ऑटो रिक्शा के अंदर पौधे लगाए हैं, गरीब लोगों को दान देने के लिए डिब्बा लगाया और अन्य कई चीजें जिसके जरिए वो पर्यावरण के साथ-साथ यात्रियों को भी सुविधा दे रहा है.
ऑटो रिक्शा में लगे दिखे पौधे
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि ऑटो रिक्शा के अंदर का नजारा कितना खूबसूरत है. ऑटो रिक्शा की छत पर हरे रंग की मैटिंग की गई है जो दिखने में घास लग रही है. सामने और अगल-बगल कई गमले हैं जिनमें पौधे लगाए गए हैं. कुछ पौधों को लटकाया भी गया है. सामने दिल छू देने वाली एक बात भी लिखी है- अगर आपमें शक्ति है, तो गरीबों की मदद करें. उसी के ठीक बगल में एक दान पेटिका टांगी गई है जिसमें लोग रुपये डालते हैं.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 11 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि शख्स ने मेहनत से जितनी कमाई की होगी, उससे उसने अपने ऑटो रिक्शा को अपग्रेड कर लिया. एक ने बताया कि वो भी इस ऑटो रिक्शा में बैठा था, वो व्यक्ति बेहद दयालु इंसान है. एक ने कहा कि ये तो ट्रैवलिंग पार्क लग रहा है.
.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Viral video, Weird news
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 07:00 IST