
हाइलाइट्स
अगस्त 2023 में जीएसटी कलेक्शन 1,59,069 करोड़ रुपये रहा है.
अगस्त 2023 में सेंट्रल जीएसटी से 28,328 करोड़ रुपये मिले.
स्टेट जीएसटी से 35,794 करोड़ रुपये सरकार को मिले हैं.
नई दिल्ली. अर्थव्यवस्था के मोर्चे लगातार दूसरे दिन भी अच्छी खबर आई है. वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में जीडीपी की शानदार ग्रोथ रेट के बाद जीएसटी कलेक्शन में भी अगस्त महीने में सालाना आधार पर 11 फीसदी का उछाल आया है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार बीते महीने यानी अगस्त में जीएसटी संग्रहण वार्षिक आधार पर 11 फीसदी उछलकर 1.59 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा. एक साल पहले की समान अवधि में जीएसटी संग्रह 1.43 लाख करोड़ रुपये रहा था.
वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अगस्त 2023 में जीएसटी कलेक्शन 1,59,069 करोड़ रुपये रहा है. यह आंकड़ा साल भर पहले यानी अगस्त 2022 की तुलना में तो ज्यादा है, लेकिन पिछले पांच महीनों में पहली बार जीएसटी कलेक्शन 1.60 लाख करोड़ रुपये से कम रहा है. मार्च 2023 से लगातार जीएसटी कलेक्शन हर महीने 1.60 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो रहा था. अगस्त 2023 में सरकार को सेंट्रल जीएसटी से 28,328 करोड़ रुपये मिले. वहीं, स्टेट जीएसटी से 35,794 करोड़ रुपये और इंटीग्रेटेड जीएसटी से 83,251 करोड़ रुपये मिले. सरकार को सेस से 11,695 करोड़ रुपये मिले, जिसमें आयात के 1,016 करोड़ रुपये शामिल हैं.
₹1,59,069 crore gross #GST revenue collected for August 2023; records 11% Year-on-Year growth
Revenues from domestic transactions (including import of services) are 14% higher Year-on-Year
Read more ➡️ https://t.co/M7GNtfVZrr pic.twitter.com/AMGfTHBGTu
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) September 1, 2023
अप्रैल में हुआ था रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन
चालू वित्त वर्ष यानी 2023-24 जीएसटी के लिहाज से काफी बढ़िया गुजर रहा है. इस वित्त वर्ष की शुरुआत से हर महीने जीएसटी कलेक्शन में सालाना आधार पर बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. अप्रैल 2023 में 1.87 लाख करोड़ रुपये सरकार को जीएसटी के रूप में मिले. यह अभी तक किसी एक महीने में जीएसटी से सरकार को हुई सबसे ज्यादा कमाई है.
पहली तिमाही में 7.8% रही जीडीपी ग्रोथ
सरकार ने कुल यानी गुरुवार को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के जीडीपी आंकड़े जारी किए थे. चालू वित्तवर्ष की पहली तिमाही में भारत ने 7.8 फीसदी की तगड़ी विकास दर हासिल की है. यह 4 तिमाहियों में सबसे ज्यादा विकास दर रही है. ज्यादातर इकनॉमिस्ट ने 7.7 फीसदी तक ग्रोथ रेट का अनुमान लगाया था. इससे पहले अप्रैल-जून 2022 में जीडीपी की विकास दर 13.1 फीसदी थी. इसके बाद की 3 तिमाहियों में ग्रोथ रेट कभी इतनी ऊपर नहीं गई. जनवरी-मार्च 2023 में विकास दर सिर्फ 6.1 फीसदी रही है.
.
Tags: Business news in hindi, GST collection, Gst news
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 20:40 IST