
नई दिल्ली. साउथ सिनेमा में किच्चा सुदीप किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वह सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी जलवा बिखेर चुके हैं. 2019 में आई ‘दबंग 3’ में ये एक्टर विलेन के किरदार में दिखे थे. सलमान खान की ये फिल्म तो कुछ खास सफल नहीं रही थी, लेकिन इस फिल्म में बतौर खलनायक किच्चा सुदीप ने सबको काफी इम्प्रेस किया था. आज 2 सितंबर को ये एक्टर अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर आज आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं.
फिल्मों की दुनिया में किच्चा सुदीप के नाम से मशहूर इस एक्टर का असल नाम संजीव सुदीप है. इस एक्टर के नाम बदलने के पीछे की कहानी भी काफी दिलचस्प है. दरअसल, साल 2001 में एक्टर ने ‘Huchcha’ नाम की एक फिल्म की थी. इस फिल्म ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था. इस फिल्म पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया था. इस एक्शन-रोमांटिक फिल्म में सुदीप के किरदार का नाम ‘किच्चा’ था.
उनका ये किरदार दर्शकों के बीच खासा पॉपुलर हुआ था और फैंस उन्हें इसी नाम से जानने लगे थे. फिल्म के सुपरहिट होने के बाद जब सुदीप का असल नाम संजीव सुदीप दर्शकों के सामने आया, तो फैंस ने उनके नाम के साथ उनके लोकप्रिय किरदार ‘किच्चा’ का नाम जोड़ दिया. तब से ही वह फिल्मों की दुनिया में ‘किच्चा’ सुदीप के नाम से जाने जाते हैं.
पढ़ाई छोड़ पकड़ी एक्टिंग की राह-
बहुत कम लोग ही इस बात से वाकिफ होंगे की आज फिल्मों में जलवा बिखेर चुके ये एक्टर असल में इंजीनियर हैं. उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, लेकिन वह हमेशा से ही फिल्मों में पहचान बनाना चाहते थे. फिल्मों का चस्का लगते ही वह पढ़ाई छोड़ अभिनय की राह पर निकल पड़े. उन्होंने साल 1997 में फिल्म ‘Thayavva’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था.
कन्नड़ इंडस्ट्री के सबसे महंगे एक्टर-
किच्चा सुदीप आज कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे महंगे एक्टर्स में शुमार हैं. इतना ही नहीं वह फोर्ब्स लिस्ट में शामिल होने वाले पहले कन्नड़ एक्टर भी हैं. अभिनय के साथ-साथ सुदीप बतौर फिल्म निर्माता और निर्देशक भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं.
.
Tags: Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : September 02, 2023, 03:30 IST