इंडो-नेपाल स्केटिंग चैंपियनशिप में आदित्य ने जीते 2 गोल्ड मेडल, मात्र 11 साल है उम्र – News18

वसीम अहमद /अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के सेंटर पॉइंट इलाके पर रहने वाले मात्र 11 साल के आदित्य भारद्वाज ने अपने जिले, प्रदेश और देश का मान बढ़ाया है. सातवीं कक्षा में पढ़ रहे आदित्य ने इतनी कम उम्र में कई नेशनल और इंटरनेशनल स्केटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड, ब्रॉंज, और सिल्वर मेडल जीते हैं.

बचपन से था स्केटिंग का शौक

आदित्य ने बचपन से ही स्केटिंग करने का शौक रखा है, और वह मात्र 6 साल की उम्र से स्केटिंग की शुरुआत की. इस छोटी सी उम्र में ही वह नेशनल और इंटरनेशनल स्केटिंग चैंपियनशिप में बड़े प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतकर अपने जिले और देश का नाम रोशन किया है. उन्होंने इंडो-नेपाल स्केटिंग चैंपियनशिप में 2 गोल्ड मेडल और हाल ही में दिल्ली में हुई स्केटिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है. वह अपने जिले से पहली बार रोल बॉल में भी प्रतिस्पर्धा करने गए थे, और उन्होंने टीम के कप्तान के रूप में स्वर्ण पदक जीता.

आदित्य का सपना है कि वह भविष्य में और भी नेशनल और इंटरनेशनल स्केटिंग चैंपियनशिप में अपने परिवार और देश का नाम रोशन करें. उनकी कोच, श्रेष्ठ गोड, उन्हें एक डेडिकेटेड और डिसिप्लिन खिलाड़ी के रूप में स्वीकार करते हैं, और वह उनकी स्केटिंग कौशल में बड़ी रुचि रखते हैं.

Tags: Aligarh news, Local18, UP news

Source : hindi.news18.com