
मुरादाबाद. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई है. मंदिरों को सजाने का काम किया जा रहा है. बाजारों में दुकानें सज चुकी हैं. तो इन पर भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल के वस्त्र, आभूषण व झूला आदि की खरीदारी शुरू हो गई है. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 6 सितंबर को मनाई जाएगी. लड्डू गोपाल को सजाने के लिए बाजारों में खूब खरीददारी हो रही है.
व्यापारी विपिन गुप्ता ने बताया कि इस समय लड्डू गोपाल को सजाने के लिए लड्डू गोपाल के वस्त्र, साटन, जरी, दवरा वर्क, माला, मुकुट, कड़े, कुंडल, बांसुरी, मोर पंख, ठाकुर जी की मोर चढ़ी झाड़ू, चमर, छाता, मटकी, इत्र, सिंगाहसन, पालना, फूल बंगला, बाल चौकी, गाय, बछड़ा आदि सामान उपलब्ध है. इन सभी की खरीददारी हो रही है. खासकर भक्तों को गाय बछड़ा खूब भा रहा है.
वस्त्र झूले की खरीदारी
आने वाले दिनों में खरीददारी और तेज होने की उम्मीद है. इसके साथ ही उनका यह भी कहना है कि कुछ लोग लड्डू गोपाल की मूर्ति के साथ-साथ उनके वस्त्र झूले और कंप्लीट सामान भी खरीद रहे हैं. अभी रक्षाबंधन का त्योहार निकला है. इस वजह से ग्राहक कम आ रहे हैं. लेकिन आने वाले दिनों में काम बढ़ जाएगा और ग्राहक भी बढ़ेंगे. लेकिन अभी से कृष्ण जन्माष्टमी का क्रेज देखने को मिल रहा है.
बाजार में है सुंदर-सुंदर कपड़े
दुकान पर लड्डू गोपाल के कपड़े खरीदने आई प्रीती महेश्वरी का कहना है कि दुकान पर लड्डू गोपाल के लिए सुंदर-सुंदर कपड़े झूले सहित आदि चीज उपलब्ध हैं. हम भी लड्डू गोपाल के लिए वस्त्र खरीदने के लिए आए हैं. पूर्व की भांति इस बार भी कृष्ण जन्माष्टमी को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लाह से मनाया जाएगा.
.
Tags: Janmashtami, Local18
FIRST PUBLISHED : September 02, 2023, 10:56 IST