क्या आपको भी आंखों के ऊपर दिखाई देते हैं ऐसे धागे? कीड़े जैसे आते हैं नजर, आखिर है क्या ये बला? – News18

इंसान की बॉडी कई तरह के सेल्स से बनी है. लम्बे समय से कई वैज्ञानिक इस बात की शोध में लगे हैं कि आखिर ह्यूमन बॉडी फंक्शन कैसे करती है? कई तरह की बीमारियों के इलाज, कई तरह के नए सेल्स की खोज इन वैज्ञानिकों द्वारा की जाती है. कुछ ऐसी भी चीजें हैं, जिसे इंसान हर दिन महसूस करता है. लेकिन समझ नहीं पाता कि आखिर ये चीज है क्या? इसमें से एक ऐसी ही चीज है हमारी आंखों के ऊपर तैरते हुए धागे दिखाई देना.

जब कभी हम अपनी आंखों को मलते हैं तो हमें उसमें एक धागे सी आकृति नजर आती है. ऐसा लगता है जैसे आंखों के ऊपर कोई कीड़ा तैर रहा है. लोग इसे किसी तरह की बीमारी समझ लेते हैं. लेकिन कोई ये नहीं बता पाता है कि आखिर ये असल में है क्या? तो आज हम आपको इस सवाल का जवाब बताते हैं. दरअसल, जब कभी हम अपनी आंखों को मलते हैं तो हमें हमारी ही बॉडी के व्हाइट ब्लड सेल्स नजर आते हैं. इसे ही हम कीड़ा या धागा समझ कर कन्फ्यूज हो जाते हैं.

लगभग हर किसी को होता है महसूस
सोशल मीडिया पर इस बात को समझाते हुए एक वीडियो शेयर किया गया. इसमें बताया गया कि लगभग हर शख्स जब अपनी आंखों को मलता है तो उसे ये चीज फील होती है. इसमें आंखों के अंदर के हिस्से पर एक धागे सी आकृति छहलाती नजर आती है. लोग समझते हैं कि उनकी आंख के अंदर शायद कोई कीड़ा है. इस वजह से वो आंख को और भी ज्यादा मलते हैं. धागे और ज्यादा नजर आते हैं. ऐसे में कई लोग तो घबरा भी जाते हैं. लेकिन ठीक ठीक समझ नहीं पाते कि आखिर ये चीज क्या है?

दिया गया है ख़ास नाम
आंखों के ऊपर तैरते इन रेशों को असल में आई फ्लोटर्स कहते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि असल में ये आई फ्लोटर्स हमारी ही बॉडी के व्हाइट ब्लड सेल्स हैं. इन्हें आंख रगड़ने पर देखा जा सकता है. ये दिखने में किसी पैरासाइट जैसे लगते हैं. लेकिन असल में होते हैं बॉडी के ही सेल्स. व्हाइट ब्लड सेल्स इंसान को बीमारियों से लड़ने में मदद करता है. साथ ही घाव भरने में भी इसकी काफी अहम भूमिका होती है. जब इंसान की बॉडी में इन सेल्स की कमी होने लगती है तो ये कई तरह के बीमारियों को न्योता देती है. लोगों ने इस वीडियो पर जमकर कमेंट्स किये. कई ने लिखा कि उन्होंने इसे एक्सपीरिएंस किया है.

Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Weird news

Source : hindi.news18.com