
Massive bull seen riding in car: अमेरिका के एक हाईवे पर एक शख्स विशाल सांड को कार में बिठाकर ड्राइव करते दिखा. वह सांड काले और सफेद रंग था और उसके सींग बहुत बड़े थे. जब लोगों ने उस शख्स को सांड को कार में ले जाते हुए देखा तो वे अचंभित रह गए. उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने आरोपी शख्स को पकड़ लिया. हालांकि, बाद में पुलिस ने उस शख्स को चेतावनी देकर छोड़ दिया.
हैरान कर देने वाली यह घटना अमेरिका के नेब्रास्का इलाके की है. अब इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे उस शख्स ने अपने कार को मॉडिफाइड करके उसमें सांड को बिठाया था. उसने अपनी कार को ऐसे डिजाइन करवाया था कि उसमें सांड एकदम फीट बैठ सके. सांड का मुंह और बड़े सींग कार से बाहर निकले हुए दिखाई दे रहे थे.
डेलीस्टार की रिपोर्ट के अनुसार, सांड को बिठाकर कार चलाने वाले शख्स की पहचान ली मेयर के रूप में सामने आई है. वह नेब्रास्का के नेलीघ इलाके का रहने वाला है. उसके सांड का नाम ‘हाउडी डूडी’ बताया गया है. 30 अगस्त को सुबह लगभग 10 बजे जब ली मेयर रूट 275 पर ईस्ट की ओर जा रहा था, तब किसी ने इस विचित्र दृश्य को देख कर नॉरफॉक पुलिस डिवीजन को कॉल कर दिया.
Bullish? 😳 – Nebraska police pulled over a man for driving with huge bull in passenger seat
🗞️Follow for more content🗞️ pic.twitter.com/E5ZqwSENOl
— Old News is So Exciting (@OldNews420) August 31, 2023
जब कार को पुलिस ने रोका, तो हाउडी डूडी सांड घबराया हुआ दिखाई दिया. वह कार की पिछली खिड़कियों पर गंदगी छिड़कने लगा. इसके बाद पुलिस ने उस कार चालक को पकड़ लिया.
पुलिस को रोकना पड़ा ट्रैफिक
पुलिस कप्तान चाड रीमन ने बताया, ‘एक चलती हुई कार में गाय होने की एक कॉल मिली. हमने सोचा था कि यह एक बछड़ा होगा, कुछ छोटा या कुछ और जो वास्तव में कार के अंदर फिट होगा. लेकिन हमें यह यकीन नहीं था कि ये इतना बड़ा सांड होगा. इसके कारण अधिकारियों को ट्रैफिक रोकना पड़ा.’
चाड रीमन ने आगे कहा कि आरोपी युवक को भी पकड़ लिया. हालांकि उन्होंने उसे यह चेतावनी देते हुए छोड़ दिया कि वह इस विशाल जानवर को वापस घर ले जाए. इसके बाद ली मेयर हाउडी डूडी सांड को घर वापस ले गया. इस दौरान उस सांड को भी तरह की कोई चोट नहीं आई है.
.
Tags: Bizarre news, OMG News, Viral video, Weird news
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 17:07 IST