
घर के बाहर आप क्या पहनते हैं, इसपर दूसरों की भी नजर होती है. इस वजह से लोगों से ये उम्मीद की जाती है कि वो अभ्रद्रता ना करें और सलीके से कपड़े पहनें. पर जब कोई अपने ही घर में होता है, तब वो क्या पहन रहा है, क्या नहीं, इससे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता. जब कोई अपने ही घर में अकेले होता है, तब तो और भी ज्यादा फर्क नहीं पड़ता. यही सोचकर अमेरिका की एक महिला (American Woman Jailed for Being Topless) ने अपने घर में, पति के सामने टॉपलेस रहना चुना. पर ऐसा करना उसके लिए मुसीबत लेकर आ गया और उसे जेल हो गई. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा क्यों हुआ. यूं तो ये मामला पुराना है, पर आज भी ये चर्चा में रहता है.
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार साल 2019 में अमेरिका के ऊटाह में एक ऐसा मामला कोर्ट के सामने आया जिसने सभी को हैरान कर दिया. टिली बुकनन (Tilli Buchanan) नाम की महिला अपने घर में पति के साथ थीं जब उन्होंने तय किया कि वो कुछ समय तक टॉपलेस (Woman topless in front of Stepchildren) रहेंगी पर ये उनकी सबसे बड़ी गलती हो गई. उस वक्त टिली 28 साल की थीं. उन्हें जेल जाना पड़ गया और अगर उनके ऊपर लगे सारे अपराध साबित हो जाते तो उन्हें 10 सालों तक यौन अपराधियों द्वारा साइन किया जाने वाला रेजिस्टर को भी साइन करना पड़ता.
महिला ने इस बात को माना कि वो पति के साथ प्राइवेट स्पेस में बच्चे के सामने निर्वस्त्र हुई थी. (फोटो: Twitter/@rezai6971672544)
बच्चों के सामने हो गई निर्वस्त्र
पर घर पर, पति के साथ रहते हुए निर्वस्त्र होना गलत क्यों है? दरअसल, हुआ यूं कि वो अपने पति के साथ घर के गैरेज में मरम्मत का काम कर रही थीं. उस वक्त बहुत गर्मी थी और उन दोनों ने तय किया कि वो कपड़े उतारकर काम करेंगे जिससे उन्हें गर्मी भी ना लगे और कपड़े भी ना गंदे हों. पति ने अपनी टीशर्ट उतार दी थी तो उन्हीं को देखकर टिली ने भी अपना टॉप उतार दिया. पर समस्या तब खड़ी हुई जब टिली के सौतेले बच्चे वहां आ गए. टिली के पति एक तलाकशुदा मर्द थे, और उनके बच्चे उनके घर आते-जाते रहते थे. एक की उम्र उस दौरान 9 साल थी और दूसरे की 13 साल.
महिला को हो गई जेल
बच्चों ने टिली को बिना कपड़ों के देख लिया जिसकी वजह से उन्हें शर्मिंदा होना पड़ा. हालांकि, टिली ने तब भी खुद को ढकने के बारे में नहीं सोचा, बल्कि बच्चों से कहा कि उनके पिता भी टॉपलेस हैं, तो वो भी हो सकती हैं, इसमें शर्म की बात नहीं है. जब बच्चों ने अपनी असली मां को इस घटना के बारे में बताया तो वो आगबबूला हो गई और उसने इस हादसे को यौन उत्पीड़न मानकर पुलिस में केस दर्ज कर दिया. पुलिस ने टिली को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में उनके खिलाफ केस भी शुरू हो गया. अदालत में टिली इसी बात पर टिकी रहीं कि अगर उनके पति टॉपलेस हो सकते थे, तो वो क्यों नहीं. हालांकि, उनके पति को सजा नहीं मिली. कोर्ट में उनके विपक्षी वकील ने कहा कि टिली ने शराब पी हुई थी, इस वजह से उन्होंने ऐसा किया था. ऊटाह के कानून के हिसाब से कोई भी महिला अपने स्तन के नीचे टॉपलेस नहीं हो सकती है, वो भी छोटे बच्चों के सामने, ये एक अपराध है. हालांकि, टिली ने अपनी गलती को मान लिया और 1 साल बाद ही उनके ऊपर लगे सारे आरोपों को हटा लिया गया.
.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : September 02, 2023, 12:26 IST