चीन-PAK ने म्यांमार को लगाया 46 अरब का चूना, JF-17 फाइटर जेट निकले कबाड़, देख लेने की धमकी दी – News18

China-Pakistan Myanmar Defence Deal: म्यांमार के सैन्‍य शासक मिंग आंग हलिंग हाल में पाकिस्तान पर भड़क गए हैं. बात ये है कि पाकिस्तान और चीन की संयुक्त सहयोग से विकसित सभी JF-17 फाइटर जेट तकनीकी कमी की वजह से उड़ने की स्थिति में नहीं है. साल 2018, म्यांमार ने पाकिस्तान से 16 JF-17 फाइटर जेट विमान लगभग 560 मिलियन डॉलर में ख़रीदा था. लेकिन उड़ान नहीं भर पाने की वजह से ये सभी विमान कबाड़ की स्थिति में ऐसे ही खड़े हैं. विमान की तकनीकी कमियों की वजह से म्यांमार ने शाहबाज़ शरीफ और पाक सेना अध्यक्ष मुनीर पर काफी भड़क गए हैं. उन्होंने डिफेंस डील रद्द करने की चेतावनी भी दे दी है. 

गृहयुद्ध से जूझ रहे म्यांमार ने साल 2018 पाकिस्तान से 16 फाइटर जेट ख़रीदे थे. ये JF-17 फाइटर जेट पाकिस्तान चीन की मदद से विकसित किया है. रिपोर्ट के अनुसार, चीन म्यांमार के साथ बिजनेस नहीं करता है इसलिए उसने पाकिस्तान का सहारा लिया. लेकिन इस सौदे में म्यांमार को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा. म्यांमार के पास अभी 11 फाइटर जेट हैं. लेकिन उन सभी को उड़ान के लिए अनफिट करार दिया गया है. ये तकनीकी समस्याएं शुरुआती दिनों यानी की जब इन जेट विमानों की पहली खेप पहुंची थी तभी से आ रहीं हैं. 

पहले तो पाकिस्तान ने इस कमी को दूर करने के लिए इंजीनियरों के दल को म्‍यांमार भेजा था. लेकिन इनमें कुछ भी सुधार नहीं होने के बाद साल 2022 इनकी उन्नत किस्म दोबारा भेजा गया. लेकिन वह भी कबाड़ ही निकले. इस स्थिति में म्यांमार पाकिस्तान पर काफी भड़क गया है और डील को रद्द करने की चेतावनी दे डाली है. म्‍यांमार के तानाशाह सैन्य शासक ने पाकिस्‍तान को सख्‍त चेतावनी दी है. चीन से गुहार लगाई है कि वह इस पूरे मामले में हस्‍तक्षेप करे. हाल ही में चीन के राजदूत ने म्‍यांमार के सैन्य शासक जनरल मिन से मुलाकात की थी. चीन का संदेश उन्‍हें दिया था.

ये भी पढ़ें- रूस-चीन गठबंधन सबसे बड़ा खतरा! अमेरिका को सताया किस बात का डर? जानें

इधर पाकिस्तान के लिए भी ये डिफेंस डील काफी जरूरी है. आर्थिक संकट से गुजर रहे पाकिस्तान के लिए ये डील “डूबते को तिनके का सहारा” साबित हो रहा है. पाकिस्तान ने डील को जारी रखने के लिए म्यांमार से क़ाफी मिन्नतें भी की है.

Tags: China, Myanmar, Pakistan

Source : hindi.news18.com