दही-भल्ले से लेकर पालक-चावल, यहां मिलेगी एक से बढ़कर एक डिश, ये हैं चांदनी चौक की 10 सबसे फेमस दुकानें – News18

05

पंडित बाबू राम देवी दयाल पराठे वाले के नाम से प्रसिद्ध इस दुकान की शुरुआत 130 साल पहले हुई थी. कहा जाता है कि यहां के पराठे खत्म हो जाते हैं, लेकिन इसको खाने के लिए आने वाले ग्राहकों की भीड़ खत्म नहीं होती है. इस दुकान पर आपको कई प्रकार के पराठे जैसे कि नीबू पराठा, टमाटर पराठा, गोभी पराठा, पनीर पराठा, मूली पराठा, दाल पराठा, पापड़ पराठा, मटर पराठा, पुदीना पराठा, रबड़ी पराठा, खोया पराठा समेत अन्य प्रकार के कई और पराठे भी खाने को मिल जाएंगे. यहां एक पराठे का दाम 90 रुपए से लेकर 250 रुपए के बीच है. यह दुकान हफ्ते के सातों दिन सुबह 10 बजे से लेकर रात के 11 बजे तक खुली रहती है.

Source : hindi.news18.com