
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान क्रिकेट मुकाबले में जब भी सामने आते हैं तो रोमांच की इंतहा देखने को मिलती है. हर पल रोमांच की नई कहानी. हर ओवर में उतारचढ़ाव. अब पिछले साल खेल गए टी20 वर्ल्ड कप की बात ही ले लीजिए. इसके तो एक ओवर में ही क्रिकेट का सारा रोमांच सिमट आया था. तब हमने 6 गेंद के एक ओवर में सिंगल, डबल, 3 रन, छक्का देखा. एक गेंद पर तो 7 रन बने. इतना ही नहीं वाइड बॉल, नो बॉल, बाई रन भी देखा. जरा रुकिए अभी कहानी अधूरी है. क्योंकि हमने इसी ओवर में कैच आउट, ‘बोल्ड’ और स्टंपिंग भी देखा. और सबसे बड़ी बात. आखिरी गेंद पर भारत की शानदार जीत भी हुई.
भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांच की इंतिहा पार करने वाला यह मुकाबला 23 अक्टूबर 2022 को मेलबर्न में खेला गया था. पाकिस्तान ने इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 159 रन बनाए. भारत ने इसके जवाब में 18 ओवर में 4 विकेट पर 129 रन बनाए. 19वें ओवर में 15 रन बने. इस तरह आखिरी ओवर में जीत के लिए चाहिए थे 16 रन और क्रीज पर थे विराट कोहली और हार्दिक पंड्या.
पाकिस्तान ने आखिरी ओवर फेंकने की जिम्मेदारी बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज को सौंपी. नवाज ने पहली ही गेंद पर हार्दिक पंड्या को कैच आउट करवा दिया. इस तरह पाकिस्तानी कैंप में खुशी की लहर दौड़ गई. लेकिन इसके बाद तो पाकिस्तान को सिर्फ निराश होना था, हताश होना था.
आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने एक रन लिया. अगली गेंद पर विराट कोहली ने 2 रन लेकर भारत की उम्मीदें कायम रखीं. फिर आई ओवर की चौथी गेंद, जिसने मैच का नक्शा पलट दिया. विराट कोहली ने इस गेंद पर करारा छक्का लगाया. गेंद कमर से ऊंची थी और भारत को नो बॉल भी मिली. यानी एक गेंद पर 7 रन बने और पाकिस्तान को यह गेंद दोबारा करनी पड़ी. नवाज ने यह गेंद वाइड फेंकी. अब भारत को जीत के लिए चाहिए थे 3 गेंद पर 5 रन. पलड़ा भारत का भारी हो चला था लेकिन खेल अभी बाकी था. नवाज ने अगली गेंद पर विराट को बोल्ड कर दिया. लेकिन पाकिस्तान को इससे कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि यह गेंद फ्री हिट थी. गिल्लियां उड़ने के बावजूद भारतीय टीम ने इस गेंद पर 3 रन दौड़ लिए. तीन बाई रन. अब भारत को जीत के लिए 2 गेंद पर 2 रन की जरूरत थी. क्रिकेट ने फिर करवट बदली और ओवर की पांचवीं गेंद पर नवाज ने दिनेश कार्तिक को स्टंपिंग करवाकर पैवेलियन भेज दिया. अब बैटिंग के लिए आए रविचंद्रन अश्विन. भारत को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 2 रन चाहिए थे. फील्डरों ने अश्विन को घेर लिया कि कहीं वे एक रन ना चुरा लें. लेकिन अश्विन भला एक रन से क्यों संतुष्ट होते. उन्होंने मिडऑफ के ऊपर से शानदार चौका लगाकर भारत को जीत दिला दी.
.
Tags: Asia cup, India Vs Pakistan, Pakistan, T20 World Cup, Team india, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : September 02, 2023, 09:57 IST