मनी लॉन्ड्रिंग केस: कोर्ट ने जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को 11 सितंबर तक ED की कस्टडी में भेजा – News18

मुंबई. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बैंक धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को गिरफ्तार किया है. 74 वर्षीय नरेश गोयल को शनिवार को मुंबई में विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 11 सितंबर तक ईडी की कस्टडी में भेज दिया गया है. ईडी ने 14 दिनों की कस्टडी की मांग की थी. ईडी नरेश गोयल से मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ करेगी.

केनरा बैंक से 538 करोड़ रुपये की कथित बैंक धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने शुक्रवार देर रात गोयल को गिरफ्तार किया था. इससे पहले दिन में, मुंबई स्थित केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय में लंबी पूछताछ के बाद उन्हें धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत हिरासत में लिया गया था. पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. कोर्ट में पेश करते हुए ईडी ने गोयल को 14 दिनों की रिमांड पर उनकी कस्टडी में भेजे जाने की मांग की. अदालत ने 11 सितंबर तक ईडी की कस्टडी में भेज दिया है.

जेट एयरवेज, नरेश गोयल, उनकी पत्नी अनीता गोयल और कंपनी के कुछ पूर्व अधिकारियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला केनरा बैंक से 538 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी से जुड़ा है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने केनरा बैंक की शिकायत पर गोयल दंपती और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. ईडी ने मामले की जांच सीबीआई की प्राथमिकी के आधार पर शुरू की थी.

Tags: Bank fraud, Money Laundering Case, Mumbai News

Source : hindi.news18.com