
नई दिल्ली. शाहीन शाह अफरीदी ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को चारों खाने चित कर दिया. एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले के पहले घंटे का हाले-बयां यही रहा. पल्लेकल में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन फिर बारिश ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया. या कहें कि बारिश से मिले ब्रेक का पाकिस्तान ने इस कदर फायदा उठाया कि भारतीय टीम एक घंटे के भीतर बैकफुट पर आ गई. मैच के शुरुआती घंटे के हीरो रहे पाकिस्तान शाहीन शाह अफरीदी. भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान की मानें तो शाहीन अफरीदी ने मैच में वह कारनामा किया जो किसी भी लेफ्ट आर्म फॉस्ट बॉलर का ख्वाब हो सकता है.
एशिया कप का तीसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच पल्लेकल में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया. भारत ने 4.2 ओवर में अभी 15 रन ही बनाए थे कि बारिश आ गई. जब बारिश आई तब भारत के दोनों ओपनर कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर थे.
बारिश के कारण खेल तकरीबन आधे घंटे रुका रहा. खेल दोबारा शुरू होने पर पाकिस्तानी पेसर और खतरनाक हो गए. उनकी लाइन-लेंथ में भी बदलाव दिखा. खासकर शाहीन शाह अफरीदी ज्यादा खतरनाक दिख रहे थे, जिन्होंने पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा को क्लीन बोल्ड कर दिया.
.
Tags: Asia cup, India Vs Pakistan, Rohit sharma, Shaheen Afridi, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : September 02, 2023, 17:21 IST