लाइब्रेरियन, पीटी टीचर समेत इन पदों पर भर्तियां, 40 साल तक एज वालों के लिए भी मौका – News18

RPSC Recruitment 2023: कॉलेज शिक्षा विभाग में लाइब्रेरियन, पीटीआई और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्तियां निकली हैं. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर कुल 533 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. इनमें लाइब्रेरियन के 247, पीटी इंस्ट्रक्टर के 247 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 39 पद शामिल हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों को पदों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई करना होगा.

पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 6 सितंबर से शुरू होगी. वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर तक रहेगी. आवेदन करने पर कैंडिडेट्स को 600 रूपए शुल्क जमा करना होगा. एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह 400 रूपए एवं पीड्ब्ल्यूडी वर्ग के लिए भी 400 रूपए आवेदन शुल्क निर्धारित है.

RPSC Recruitment 2023: आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में महिलाओं एवं राज्य के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट भी दी जाएगी. इसके अलावा शेक्षणिक योग्यता संबंधी डिटेल नोटिफिकेशन पर चेक की जा सकती है.

RPSC Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. इंटरव्यू की तिथियां तय समय पर जारी की जाएंगी. लिखित परीक्षा में पदों से संबंधित विषयों एवं राजस्थान जनरल स्टडीज से प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा 200 अंको की होगी.

RPSC Recruitment 2023 Notification

ये भी पढ़ें-
केवल 64000 में टॉप की यूनिवर्सिटी से करें बीटेक, 25 लाख तक मिलता है पैकेज
Best MBA Colleges: मात्र 2 लाख में एमबीए और करोड़ों का पैकेज, एडमिशन मिलना मतलब नौकरी की गारंटी

Tags: Government jobs, Recruitment

Source : hindi.news18.com