
लिफ्ट में आपने कई तरह की हरकतें देखी होंगी. लवर्स को Kiss करते, लोगों को मारपीट करते… और भी कई तरह की हरकतें. लेकिन चीन में एक लड़की ने कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर लोग भड़क उठे. उसे खूब खरीखोटी सुना रहे हैं. इस महिला ने लिफ्ट के अंदर एक बच्चे को जन्म दिया. अकेले ही डिलीवरी करा ली. और फिर अपने नवजात शिशु को कूड़ेदान में फेंक दिया.
साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, चोंगकिंग के दक्षिण-पश्चिमी नगर पालिका क्षेत्र में यह महिला रहती है. 21 अगस्त को यह वहां की एक लिफ्ट में आई. चारों ओर देखा, कोई नजर नहीं आया तो अंदर जाकर लिफ्ट बंद कर लिया. सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई तस्वीरों से पता चला कि महिला ने लिफ्ट के अंदर ही खुद की डिलीवरी कराई.
बच्चे को लिफ्ट के कोने में छिपाया
महिला ने फिर फटाफट बच्चे को हाथ में लिया और खून को टिश्शू से साफ भी कर दिया, ताकि किसी और को पता न चल पाए. कुछ देर बाद जब अन्य लोग लिफ्ट में घुसे तब तक महिला खून को पूरी तरह साफ कर चुकी थी. उसने बच्चे को लिफ्ट के कोने में छिपा दिया था, ताकि लोग उसे देख न पाएं. बाद में वह बाहर निकली और बच्चे को कूड़ेदान में फेंक दिया. इतना ही नहीं, उसे टिश्शू से ढंक भी दिया ताकि किसी और की नजर उस पर न जाए.
तभी एक बुजुर्ग की नजर उस पर पड़ गई
महिला यह सब कर ही रही थी कि तभी एक बुजुर्ग की नजर उस पर पड़ गई. वह रुकी लेकिन देख नहीं पाई कि आखिर क्या हुआ. कूड़ेदान के आसपास रहने वालों को यह बच्चा नजर आ गया और वे निकालकर अस्पताल ले गए. छानबीन शुरू हुई तो पता चला कि यह लड़की एक टूर ग्रुप का हिस्सा थी, जो घूमने के लिए गई थी. जब यह मामला उछला तो लड़की बच्चे को अपनाने के लिए अस्पताल पहुंची. लेकिन अभी उसे बच्चा नहीं दिया गया है. उधर, लोगों ने महिला को लेकर खूब गुस्सा उतारा. ज्यादातर लोगों ने कहा कि यह मां नहीं हो सकती.
.
Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : September 02, 2023, 06:30 IST