100 अंको की परीक्षा, रेस और लंबी कूद, ऐसे होगी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की भर्ती, जान लें पूरी प्रक्रिया – News18

SSC Delhi Police Constable Recruitment 2023 Selection Process: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल में 7547 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. एसएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 12वीं पास कैंडिडेट 1 सितंबर से 30 सितंबर तक ssc.nic.in पर जाकर पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. फिलहाल हम आपको बताने जा रहे हैं, कि दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल की ये भर्तियां कैसे की जाएंगी, क्या प्रोसेस होगी, कौन-कौन सी परीक्षा देनी होगी.

भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा, शीरीरिक परीक्षा, मानक परीक्षण और मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा. नीचे देखें परीक्षा का पैटर्न और फिजिकल टेस्ट की डिटेल.

SSC Delhi Police Constable Recruitment 2023 Exam Pattern: परीक्षा पैटर्न
परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में होगी. इसमें बहुविकल्पीय प्रकार के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. कुल 100 अंको की ही परीक्षा होगी. इसके लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा. परीक्षा में जनरल नॉलेज से 50, रीजनिंग से 25, न्यूमेरिकल एबिलिटी से 15 और कम्प्यूटर से 10 प्रशन शामिल होंगे. साथ ही हर गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी. नीचे देखें परीक्षा का सिलेबस.

SSC Delhi Police Constable Recruitment 2023 Physical Criteria: शारीरिक मानक
शारीरिक मानक के तहत पुरुष उम्मीदवारों की हाइट कम से कम 170 सेमी और सीने की चैड़ाई 81 सेमी होनी चाहिए. साथ ही सीने में कम से कम 4 सेमी का फुलाव होना चाहिए. वहीं महिला उम्मीदवारों की हाइट कम से कम 157 सेमी होनी चाहिए.

SSC Delhi Police Constable Recruitment 2023 Physical test: फिजिकल टेस्ट
फिजिकल टेस्ट के तहत 30 वर्ष तक के पुरुष उम्मीदवारों को 6 मिनट में 1600 मीटर की रेस, 14 फीट की लंबी कूद और 3’9” की ऊंची कूद पूरी करनी होगी. 30-40 वर्ष तक के पुरूषों के लिए यह 7 मिनट, 13 फीट और 3’6″ है. वहीं 40 साल से ऊपर के कैंडिडेट्स के लिए यह 8 मिनट, 12 फीट और 3’3″ है.

वहीं 30 वर्ष तक की महिलाओं को 8 मिनट में 1600 मीटर की रेस, 10 फीट की लंबी कूद और 3′ की ऊंची कूद पूरी करनी होगी. 30 से 40 वर्ष तक की महिलाओं के लिए यह 9 मिनट, 9 फीट और 2’9″ है. 40 वर्ष से ऊपर की उम्र की महिलाओं के लिए यह 10 मिनट, 8 फीट और 2’6″ है.

ये भी पढ़ें-
12वीं पास के लिए 7547 कांस्टेबल की भर्ती, 69000 तक सैलरी, देखें सभी अहम जानकारी

Tags: Constable recruitment, SSC Recruitment

Source : hindi.news18.com