
हाइलाइट्स
सूर्य और शनि स्व राशि में मौजूद हैं.
समसप्तक योग 5 राशि के जातकों के लिए अशुभ माना जा रहा है.
Surya Shani Samsaptak Yoga : ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को ग्रहों का राजा कहा जाता है. सूर्य हर 30 दिन में राशि परिवर्तन करते हैं. इस समय सूर्य ग्रह स्व राशि सिंह में मौजूद हैं, वहीं कर्म के फल दाता शनि देव भी स्वराशि कुंभ में मौजूद हैं. ज्योतिष गणना के अनुसार दोनों ग्रह एक दूसरे से 180 डिग्री पर मौजूद हैं. जिसके कारण शनि अपनी पूर्ण दृष्टि सूर्य पर बनाए हुए हैं. सूर्य और शनि की इस स्थिति से समसप्तक योग का निर्माण हो रहा है. बीच में देवगुरु बृहस्पति की पंचम दृष्टि सूर्य ग्रह पर बनी हुई है, जो शनि की नकारात्मक प्रभाव को कम कर रही है. वैसे तो सूर्य और शनि रिश्ते में पिता पुत्र हैं, परंतु बावजूद इसके एक दूसरे से शत्रुता रखते हैं. समसप्तक योग से किन पांच राशि के जातकों को नुकसान होगा जानेंगे भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित की हितेंद्र कुमार शर्मा से.
वृषभ राशि के जातक
वैदिक ज्योतिष के अनुसार जिन जातकों की राशि वृषभ है उनके लिए सूर्य और शनि की स्थिति से निर्मित समसप्तक योग अशुभ माना जा रहा है. वृषभ राशि के जातकों को कार्य स्थल पर थोड़ी परेशानी हो सकती है. आपके सहयोगी आपके बारे में उच्च अधिकारियों से नकारात्मक बात कर सकते हैं, जिसकी वजह से वाद विवाद की स्थिति निर्मित हो सकती है. लव लाइफ में थोड़ी परेशानी हो सकती है, गुस्से पर नियंत्रण करना आवश्यक है.
यह भी पढ़ें – कब लग रहा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण, 5 राशि के जातक हो जाएं सतर्क, आपके लिए हो सकता है हानिकारक
सिंह राशि के जातक
जिन जातकों की राशि सिंह है उनके लिए सूर्य और शनि की स्थिति से निर्मित समसप्तक योग अशुभ फल लेकर आ रहा है. शनि की कु दृष्टि सिंह राशि के जातकों के जीवन में कई सारी समस्याएं उत्पन्न कर सकता है. आपके जीवन साथी की सेहत बिगड़ सकती है. पार्टनर से मतभेद हो सकता है, व्यापार में कोई भी बड़ा फैसला लेने के पहले सोच विचार कर लें हानि होने के योग बन रहे हैं.
कन्या राशि के जातक
जातकों की राशि कन्या है उनके लिए समसप्तक योग कोई बड़ा बदलाव लेकर नहीं आ रहा, परंतु इस समय सावधान रहने की जरूरत है. किसी भी तरह का तनाव लेने से बचें. गुस्से से दूर ही रहें, वाद विवाद की स्थिति पर स्व नियंत्रण बेहद जरूरी है.
तुला राशि के जातक
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन जातकों की राशि तुला है उनके दांपत्य जीवन में समसप्तक योग कई सारी मुश्किलें लेकर आ रहा है. इस समय अपने पार्टनर से बात करने में सावधानी बरतें, रिश्ते में दरार आ सकती है. जो लोग नौकरी कर रहे हैं और जो व्यापारी हैं उनके लिए यह समय परेशानी लेकर आ सकता है.
यह भी पढ़ें – बनी रहती है आर्थिक तंगी, बदल कर देखें तिजोरी की दिशा, बनने लगेंगे धन आगमन के रास्ते
मकर राशि के जातक
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन जातकों की राशि मकर है उनके लिए सम सप्तक योग मानसिक, आर्थिक और पारिवारिक परेशानी लेकर आ सकता है. मकर राशि के जातक के इस दौरान किसी भी तरह का निवेश करने से बचें. खान-पान का विशेष ध्यान रखें, सेहत बिगड़ने के प्रबल योग बन रहे हैं. कोई भी निर्णय लेने से पहले अपनों की सलाह जरूर लें.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Predictions, Religion
FIRST PUBLISHED : September 02, 2023, 02:35 IST