Electric Car की कम रेंज से हैं परेशान? न मैकेनिक के पास जाना न सर्विस स्टेशन के चक्कर, बिना किसी खर्च के ज्यादा चलेगी कार – News18

हाइलाइट्स

टायरों का प्रैशर हमेशा सही रखें.
कार में कभी भी ओवर लोडिंग न करें.
कार की सही समय पर सर्विस करवाएं.

नई दिल्ली. पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम और सरकार की बदलती पॉलिसियों के चलते अब इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में तेजी देखने को मिल रही है. कंपनियां भी हर सेगमेंट में इलेक्ट्रिक कारों को बाजार में उतार रही हैं. फिर बजट कार हो, हैचबैक या फिर एसयूवी आपको अब हर तरह की इलेक्ट्रिक कार मार्केट में मिलेगी. इन कारों के साथ सबसे बड़ा फायदा है रनिंग कॉस्ट का न के बराबर होना. वहीं इनकी मेंटेनेंस भी काफी कम आती है जिसके चलते ये पेट्रोल या डीजल कारों के मुकाबले काफी किफायती पड़ती हैं. वहीं इनको खरीदने के दौरान सरकार भी आपको सब्सिडी देती है ऐसे में आपको कीमत में भी काफी फर्क देखने को मिलता है. लेकिन इन कारों के साथ सबसे बड़ी एक परेशानी है इनकी कम रेंज और बार-बार चार्ज करने के दौरान लगने वाला घंटों का समय. एक सामान्य इलेक्ट्रिक कार की रेंज 300 से 350 किलोमीटर होती है. ऐसे में यदि आप हर दिन 70 किलोमीटर भी कार चलाते हैं तो इसे हर तीसरे या चौथे दिन चार्ज करना पड़ता है. यदि इसे सामान्य चार्जर से चार्ज किया जाए तो इसमें 5 से 8 घंटे तक का समय लग जाता है. ऐसे में समय खराब होने के साथ ही चार्जिंग के दौरान कार का इस्तेमाल भी नहीं किया जा सकता है.

यदि आप भी एक इलेक्ट्रिक कार के मालिक हैं या ऐसी एक कार खरीदना चाहते हैं लेकिन इसकी कम रेंज को लेकर परेशान हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिससे आपकी कार की रेंज न केवल बढ़ जाएगी बल्कि कार के बैटरी पैक की लाइफ भी ज्यादा होगी. साथ ही कार कम मेंटेनेंस मांगेगी. वहीं आपका समय भी बचेगा और रुपये भी. इसके लिए न आपको किसी मैकेनिक के पास जाने की जरूरत है और ही कोई एक्सेसरी लगाने की. आइये जानते हैं कैसे आपकी इलेक्ट्रिक कार की रेंज को बढ़ाया जा सकता है.

टायर प्रैशर सही रखें
कार के टायरों में एयर प्रैशर को हमेशा सही रखें. कार में टायर प्रैशर गर्मियों में 32 पाउंड और सर्दियों के मौसम में 35 पाउंड होना चाहिए. एयर प्रैशर सही होने से टायरों का फ्रिक्‍शन कम होगा और कार की मोटर पर कम लोड आएगा जिससे इसकी रेंज बढ़ेगी साथ ही टायर भी कम घिसेंगे और लंबे समय तक चलेंगे.

ये भी पढ़ेंः कार में आए ये नन्हे मेहमान तो समझो हो गया लाखों का नुकसान, जान पर भी बन जाएगा खतरा, पहले ही टाल दें ये मुसीबत

ओवरलोडिंग से बचें
कार में कभी भी कैपेसिटी से ज्‍यादा लोगों को नहीं बैठाएं इससे मोटर पर काफी लोड आता है और कार की बैटरी भी जल्दी खराब होती है. वहीं कार के बूट में बिना किसी काम का सामान कभी न रखें. ये भी कार पर बोझ बढ़ाने का काम करता है.

बिल्कुल खत्म न करें बैटरी
बैटरी की पावर कभी भी 15 प्रतिशत के नीचे न जानें दें. बैटरी को हमेशा 15 से 20 प्रतिशत पर आने के दौरान ही चार्ज करें. इससे बैटरी लाइफ अच्छी रहती है और आपकी कार की रेंज पर भी काफी असर पड़ता है.

कितनी करें चार्ज
बैटरी को हमेशा 80 प्रतिशत से ज्यादा चार्ज करें. वहीं इसको 90 से 95 प्रतिशत हो जाने पर चार्ज करना बंद कर दें. बैटरी की फुल कैपेसिटी में चार्ज करने पर इसकी लाइफ कम हो जाती है. वहीं 80 प्रतिशत तक बैटरी चार्ज रहने पर आपकी कार का माइलेज काफी बेहतर आता है.

एक्सेसरीज न लगाएं
कार में कंपनी की ओर से दी गई इलेक्ट्रिक एक्सेसरीज के अलावा कोई भी अन्य सामान बाहर से न लगवाएं. ये आपकी कार की बैटरी को काफी कंज्यूम करती हैं जिससे इसकी रेंज कम हो जाती है. साथ ही आफ्टरमार्केट एक्सेसरी लगवाने से कार की वारंटी भी खत्म हो जाती है और इसमें शॉर्ट सर्किट होने का खतरा बना रहता है.

Tags: Auto News, Car Bike News, Electric Car, Electric vehicle

Source : hindi.news18.com