हाइलाइट्स
सोना 100 रुपये टूटा
चांदी 400 रुपये फिसली
मिस्ड कॉल से जानें सोने का रेट
Sona-Chandi Ke Bhav: सोना-चांदी के खरीदारों के लिए खुशखबरी है. सोने और चांदी की कीमतों में आज भी गिरावट देखने को मिली है. कमजोर ग्लोबल ट्रेंड के बीच भारतीय सर्राफा बाजार में आज (शुक्रवार) 1 सितंबर, 2023 को सोने और चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई है. दस ग्राम सोना सस्ता होकर 60,150 रुपये का हो गया है. एक किलो चांदी की दरों में भी कमी आई है और अब यह 77,100 रुपये में बिक रही है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है.
दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 100 रुपये घटकर 60,150 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.
आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
इसी तरह दिल्ली में चांदी की कीमत भी 400 रुपये लुढ़ककर 77,100 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.
ये भी पढ़ें- कई सितारों ने चांद पर खरीदी है जमीन, कैसे तय होती है कीमत? क्या है खरीदने का प्रोसेस, जानें सबकुछ यहां
विदेशी बाजारों में सोने में गिरावट
विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,942 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी गिरावट के साथ 24.50 डॉलर प्रति औंस रही.
मिस्ड कॉल से जान सकते हैं गोल्ड के रेट
बता दें कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.
Gold ETF: निवेशकों का लौट रहा भरोसा, जून तिमाही में आया 298 करोड़ का निवेश
गोल्ड ईटीएफ (Gold-ETFs) में अप्रैल-जून की तिमाही में 298 करोड़ रुपये का निवेश आया है. इससे पहले लगातार तीन तिमाही के दौरान गोल्ड ईटीएफ से निकासी देखने को मिली थी. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी-Amfi) के आंकड़ों से पता चलता है कि रिपोर्टिंग तिमाही में गोल्ड ईटीएफ के एसेट बेस और इनवेस्टर एकाउंट या फोलियो की संख्या में वृद्धि हुई है.
.
Tags: 22 carat gold, 24 carat gold, Gold price, Gold Price Today, Silver price, Silver Price Today
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 16:44 IST