Ind vs Pak: आकाश चोपड़ा ने चुनी कंबाइन प्लेइंग XI, टीम में 6 पाकिस्तानी प्लेयर्स, जानें भारत से कौन? – News18

नई दिल्ली. एशिया कप का आगाज हो चुका. इस टूर्नामेंट में कुल 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं. तीसरा मैच आज 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा. एशिया कप का यह ऐसा मुकाबला है, जिसका इंतजार फैंस काफ़ी बेसब्री से कर रहे थे. इस महामुकाबले से पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने दोनों टीमों को मिलाकर प्लेइंग इलेवन चुनी है.

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा,” मैं भारतीय हूं इसलिए मेरा झुकाव थोड़ा भारत की तरफ है. मैं इस मैच की ओपनिंग रोहित शर्मा से करवाऊंगा. शुभमन गिल को मैं टीम में नहीं रखूंगा. पाकिस्तान के फखर जमां मेरे दूसरे पसंदीदा खिलाड़ी होंगे. नंबर 3 को लेके मेरे मन में संदेह है. लेकिन विराट कोहली ने तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए रनों का पहाड़ लगाया है. इस कारण से मैं उन्हें तीसरे पर रखूंगा.”

आकाश ने आगे कहा, “विराट के बाद मैं चौथे स्थान पर बाबर आजम का रखूंगा. इसमें कोई संदेह नहीं है कि बाबर आजम को टीम में रखना चाहिए या नहीं. वहीं रिजवान नंबर 6 पर आएंगे.” आकाश चोपड़ा ने इसके अलावा टीम में शादाब खान, रवींद्र जडेजा, शाहीन अफरीदी, जसप्रीत बुमराह और हरिस रउफ जैसे प्लेयर्स को रखा है. उन्होंने हार्दिक पंड्या या इफ्तिकार अहमद में से किसी एक खिलाड़ी को खिलाने की बात कही. इस हिसाब से आकाश की प्लेइंग इलेवन में 5 भारतीय खिलाड़ी और 6 पाकिस्तानी प्लेयर्स हुए.

आकाश चोपड़ा की कंबाइन प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, फखर जमां, विराट कोहली, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, हार्दिक पंड्या/ इफ्तिकार अहमद, शादाब खान, रवींद्र जडेजा, शाहीन अफरीदी, जसप्रीत बुमराह, हरिस रउफ

Ind vs Pak: बड़े मैच से पहले विराट कोहली को लगी तेज बॉल, प्रैक्टिस छोड़ हटे, कितनी गंभीर है चोट?

भारत की टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

पाकिस्तान की टीम: अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैय्यब ताहिर, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी.

Tags: Aakash Chopra, IND vs PAK, India Vs Pakistan, Team india

Source : hindi.news18.com