
हाइलाइट्स
जब मुश्किल में थी टीम इंडिया.
तब पंड्या ने दिखाया करिश्मा.
लगा दी वनडे की… हाफ सेंचुरी.
नई दिल्ली. हार्दिक पंड्या ने पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में कमाल कर दिया है. टीम इंडिया के बल्लेबाज जब विपक्षी गेंदबाजों के खिलाफ रन के लिए जूझ रहे थे. उस दौरान वह मैदान पर उतरे. यहां उन्होंने न केवल विकेट के पतझड़ को रोका बल्कि उम्दा बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का 11वां अर्द्धशतक भी पूरा कर लिया है. फिलहाल वह ब्लू टीम के लिए 62 गेंद में 80.64 की स्ट्राइक रेट से 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. इस दौरान उनके बल्ले से तीन शानदार चौके निकले हैं.
किशन-पंड्या ने की जोड़ी ने भारतीय टीम को उबारा:
भारतीय टीम ने कैंडी में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने टॉप क्रम के चार प्रमुख बल्लेबाजों को महज 66 रन के स्कोर तक ही गंवा दिया था. इसके बाद मैदान में आए पंड्या और किशन ने सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करनी शुरू की. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच 138 रन की शतकीय साझेदारी भी हुई. किशन टीम के लिए 37.3 ओवर में 204 रन के कुल योग पर आउट हुए.
यह भी पढ़ें- हारिस रऊफ की बल्ला तोड़ गेंदबाजी, भारतीय बैटर के बैट के उड़े परखच्चे, क्या आपने देखा?
पंड्या का वनडे में 92 रन का है सर्वोच्च स्कोर:
हार्दिक पंड्या का वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 92 रन का है. 29 वर्षीय ऑलराउंडर ने यह उम्दा पारी साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैनबरा में खेला था. इस मुकाबले में उन्होंने छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 92 रन की पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके एवं एक बेहतरीन छक्का निकला था.
.
Tags: Asia cup, Hardik Pandya, India Vs Pakistan, Team india
FIRST PUBLISHED : September 02, 2023, 18:48 IST