IND vs PAK: पाकिस्तान के गेंदबाजों ने बदला एशिया कप का इतिहास, 39 साल में पहली बार हुआ ऐसा – News18

नई दिल्ली. पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने टीम इंडिया के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया. एशिया कप 2023 के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम पहले खेलते हुए 48.5 ओवर में 266 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. हालांकि बारिश के चलते मैच कैंसिल हो गया. दोनों टीमों को एक-एक मिले. 3 अंक के साथ पाकिस्तान ने सुपर-4 के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है. पाकिस्तान ने अपने पहले मुकाबले में नेपाल को 238 रन से करारी शिकस्त दी थी. भारतीय पारी की बात करें, तो 66 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद ईशान किशन ने 82 और हार्दिक पंड्या ने 87 रन बनाकर भारतीय टीम को संभाला. पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 35 रन देकर सबसे अधिक 4 विकेट लिए. इसके अलावा हारिस रऊफ और नसीम शाह दोनों तेज गेंदबाजों को 3-3 विकेट मिले. एशिया कप के 39 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि जबकि एक पारी के सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने झटके. टूर्नामेंट का पहला सीजन 1984 से खेला गया था.

शाहीन अफरीदी ने 10 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट लिए. इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा का बड़ा विकेट शामिल है. वहीं नसीम शाह ने 8.5 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट झटके. हारिस रऊफ ने 9 ओवर में 58 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. पाकिस्तान की ओर से स्पिनर्स ने 21 ओवर डाले, लेकिन उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. शादाब खान ने 9 ओवर में 58 रन, मोहम्मद नवाज ने 8 ओवर में 55 रन जबकि सलमान आगा ने 4 ओवर में 21 रन दिए.

पाकिस्तान ने खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ा
पाकिस्तान ने वनडे एशिया कप में अपना खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ा. इससे पहले उसके तेज गेंदबाजों ने 2004 एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ 9 विकेट झटके थे. तब शब्बीर अहमद ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए थे. इसके मोहम्मद सामी, शोएब अख्तर और अब्दुल रज्जाक तीनों को 2-2 विकेट मिला था. इसके अलावा भारतीय तेज गेंदबाजों ने 1984 में श्रीलंका के खिलाफ 8 विकेट लिए थे. मैच में चेतन शर्मा और मदन लाल को 3-3 विकेट मिला था. इसके अलावा मनोज प्रभाकर ने 2 विकेट अपने नाम किए थे. इसके अलावा 4 और मौके पर तेज गेंदबाज एक पारी में 8-8 विकेट ले चुके हैं.

19 साल पहले भी झटके थे 10 विकेट
पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाजों ने वनडे के इतिहास में भारत के खिलाफ दूसरी बार एक पारी में 10 विकेट लिए. इससे पहले 2010 चैंपियंस ट्रॉफी में भी पाक ने ऐसा किया था. तब बर्मिंघम में खेले गए मैच में भारतीय टीम 200 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी. राहुल द्रविड़ ने सबसे अधिक 67 रन बनाए थे. पाकिस्तान की ओर से नावेद उल हसन और शोएब अख्तर को 4-4 विकेट मिला था. इसके अलावा मोहम्मद सामी और अब्दुल रज्जाक एक-एक विकेट लेने में सफल रहे थे. पाकिस्तान ने यह मुकाबला 3 विकेट से जीता भी था.

Ind vs Pak Highlights: भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा, पाकिस्तान सुपर 4 में पहुंचा

वनडे इतिहास में किसी टीम के तेज गेंदबाजों ने 18वीं बार भारत के सभी 10 विकेट लिए हैं. न्यूजीलैंड ने सबसे अधिक 5 बार ऐसा किया है. इसके अलावा साउथ अफ्रीका ने 4 बार, ऑस्ट्रेलिया ने 3 बार, पाकिस्तान ने 2 बार, श्रीलंका ने 2 बार, इंग्लैंड ने एक बार और वेस्टइंडीज ने भी एक बार ऐसा किया है. टीम इंडिया एशिया कप के अपने दूसरे मैच में 4 सितंबर को नेपाल से भिड़ेगी. यह मैच जीतने वाली टीम सुपर-4 में जाएगी.

Tags: Asia cup, India Vs Pakistan, Team india

Source : hindi.news18.com