IND vs PAK: बारिश बनी विलेन, भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला हुआ रद्द, पाकिस्तान सुपर 4 में पहुंचा – News18

हाइलाइट्स

IND vs PAK: बारिश बना विलेन.
भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला हुआ रद्द.
पाकिस्तान सुपर 4 में पहुंचा.

नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच कैंडी में खेले गए मैच का परिणाम सामने आ गया है. लगातार बारिश की वजह से मैच को रद्द कर दिया गया है. इस प्रकार दोनों टीमों को अब एक-एक अंक से संतुष्ट होना पड़ेगा. भारत ने यहां टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 266 रन बनाए थे. वहीं लक्ष्य का जब पीछा करने की बारी आई तो लगातार बारिश की वजह से दोबारा खेल नहीं शुरू हो सका. कुछ देर इंतजार करने के बाद आखिरकार मैदानी अंपायरों ने दोनों टीमों के कप्तानों से बातचीत की. जिसके बाद मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया.

भारत के लिए किशन-पंड्या चमके:

पाकिस्तान के खिलाफ जरुर मैच का निर्णय नहीं निकल पाया है, लेकिन भारतीय पारी के दौरान किशन और पंड्या का बल्ला जमकर चला. दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 138 रन की शतकीय साझेदारी की और ब्लू टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

यह भी पढ़ें- VIDEO: कुलदीप के नक्शे कदम पर चहल, क्यों पहंचे बागेश्वर धाम? बताई दिल की हर बात

मैच के दौरान ईशान किशन टीम इंडिया के लिए जहां पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 81 गेंद में 82 रन बनाने में कामयाब रहे. वहीं पंड्या छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 90 गेंद में 87 रन बनाने में कामयाब रहे. दुःख की बात ये रही कि दोनों बल्लेबाज शतक के करीब पहुंचकर शतक लगाने में नाकामयाब रहे.

शाहीन, शाह और रऊफ चमके:

मैच के दौरान पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों का दबदबा रहा. ग्रीन टीम के लिए शाहीन शाह अफरीदी ने जहां 10 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 35 रन खर्च कर सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त की. वहीं नसीम शाह और हारिस रऊफ क्रमशः तीन-तीन विकेट चटकाने में कामयाब रहे. इन तीनों गेंदबाजों के अलावा शादाब खान, मोहम्मद नवाज और आगा सलमान ने भी गेंदबाजी की. हालांकि, इन गेंदबाजों को कोई सफलता हाथ नहीं लगी.

पाकिस्तान सुपर-4 में पहुंचा:

भारत के खिलाफ मैच रद्द होने के बावजूद पाकिस्तान की टीम सुपर-4 में पहुंच गई है. ग्रीन टीम को अपने पहले मुकाबले में नेपाल के खिलाफ 238 रन से बड़ी जीत मिली थी. टीम इंडिया के पास भी सुपर-4 में पहुंचने का सुनहरा मौका है, क्योंकि ब्लू टीम का अगला मुकाबला चार सितंबर को नेपाल के साथ है. नेपाल के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा बेहद मजबूत नजर आ रहा है.

Tags: Asia cup, IND vs PAK, India Vs Pakistan, Team india

Source : hindi.news18.com